रामनगर में दिल्ली के टूरिस्ट दंपति का हंगामा, सिपाही से की अभद्रता, पुलिस को भी नहीं बख्शा - Delhi tourist ruckus - DELHI TOURIST RUCKUS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 16, 2024, 5:47 PM IST
रामनगर कोतवाली में तैनात सिपाही विजेंद्र गौतम चीता मोबाइल में ड्यूटी पर तैनात था. यह सिपाही रानीखेत रोड पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा था. बताया जा रहा है कि इसी बीच दिल्ली निवासी सचिन दीक्षित एवं उनकी पत्नी ने अपनी कार नो पार्किंग जोन में खड़ी कर दी. जिस पर सिपाही ने चालानी कार्रवाई की. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया इसी बीच कार सवार महिला ने सिपाही के साथ जमकर अभद्रता की. उसका कॉलर पकड़ कर खींचा, इतना ही नहीं महिला ने सिपाही का फोन छीनकर उसे जमीन पर फेंक दिया. मौके पर हंगामा देख लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके कारण रोड पर लंबा जाम लग गया. सिपाही ने तुरंत घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली से भी पुलिस मौके के लिए रवाना हुई. उनके साथ ही दिल्ली के पर्यटकों ने अभद्रता की. इसके बाद पुलिस उन्हें कोतवाली ले आई. मामले में पीड़ित सिपाही ने पति-पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है.