वोट मांगने गए थे नेताजी, महिलाओं ने सुनाई खरी-खोटी... उल्टे पांव वापस लौटे - Dausa Loksabha Election - DAUSA LOKSABHA ELECTION
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 7, 2024, 10:47 AM IST
चाकसू (जयपुर). लोकसभा चुनाव को लेकर कोटखावदा क्षेत्र के हीरापुरा गांव में प्रचार करने गए दौसा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा व चाकसू विधायक रामवतार बैरवा को पेयजल के मुद्दे पर महिलाओं ने घेर लिया. महिलाओं ने उन्हें पानी की समस्या को लेकर खरी खोटी भी सुनाई. इस वाकया के वीडियो सामने आने के बाद लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ग्रामीणों ने बताया कि महीनों पहले यहां बीसलपुर पेयजल लाइन डाल दी गई, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंचा है. चुनाव के समय नेता वोट मांगने तो आ जाते हैं लेकिन समस्याओं पर उनका ध्यान नहीं है. विधायक बैरवा ने उन्हें आश्वासन देकर समझाने का प्रयास भी किया, बाद में विरोध को देखते हुए नेताजी वहां से वापस लौट गए. वीडियो में एक भाजपा कार्यकर्ता वीडियो बनाने और उसे अपलोड करने से रोकता हुआ भी नजर आ रहा है.