MP में बेलगाम बदमाश! शराब के पैसे नहीं दिये तो युवक को मुर्गा बनाकर पीटा, वीडियो वायरल - दतिया में युवक को मुर्गा बनाकर पीटा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-03-2024/640-480-20916755-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 6, 2024, 9:14 AM IST
दतिया। हनुमान गढ़ी मंदिर के समीप एक युवक को कुछ बदमाश किस्म के लड़कों ने पकड़ लिया. बदमाशों ने लड़के से शराब के लिए पैसे मांगे, जब युवक ने पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल गिरा दी और मुर्गा बनाकर जमकर पीटा. इस घटना का 2 मिनट 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चार पांच लोग एक युवक को लात घूंसों और बेल्टों से मुर्गा बनाकर पीट रहे हैं, वीडियो में एक महिला भी दिखाई दे रही है जो उन लोगों को समझा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद दतिया कोतवाली पुलिस हरकत में आई और फरियादी की शिकायत पर अभिषेक यादव, गौरव तिवारी, अंकित यादव, छोटू उर्फ अमित यादव को नामजद किया है. दतिया सिटी कोतवाल धीरेंद्र मिश्रा का कहना है कि ''फरियादी की शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. एक आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.'' Datia Beaten Video Viral