बलूनी के नामांकन कार्यक्रम में उमड़ी स्टार प्रचारकों की भीड़, रोड शो में उमड़ा समर्थकों का हुजूम, देखें वीडियो - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 26, 2024, 10:17 PM IST
गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी अपने स्टार प्रचारकों के साथ शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर पर जमा हुए. जहां से उन्होंने रोड शो कर बस स्टेशन होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन कक्ष पहुंचे. मंगलवार को करीब 12:50 बजे बलूनी ने अपना नामांकन पत्र जमा किया. इसके बाद वह रामलीला में आयोजित जनसभा में पहुंचे. जहां कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद डॉ. निशंक और सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड की 5 सीटें कमल को वोट करने की अपील की. भाजपा की जनसभा में रामलीला मैदान लोगों से खचाखच भरा रहा. यहां करीब 20 हजार से अधिक लोगों का जनसैलाब जमा हुआ. अपने लोकप्रिय नेताओं को सुनने के लिए पूरे जिले और दूर दराज के गांवों से लोग पौड़ी पहुंचे.