जैसे ही सोने पहुंचा युवक, बिस्तर से फुफकार मारते निकला कोबरा, ऐसे बचाई जान - Cobra Terror In Kota - COBRA TERROR IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 23, 2024, 5:31 PM IST
कोटा : शहर के नयागांव इलाके के शिव नगर स्थित एक मकान से कोबरा के निकलने का मामला सामने आया है. बताया गया कि कोबरा मकान के एक कमरे के बिस्तर पर बैठा था. वहीं, मकान मालिक युवक गुरुवार रात को सोने के लिए जब बिस्तर पर पहुंचा और उसने चादर हटाया तो देखा कि बिस्तर पर 5 फीट लंबा कोबरा फन फैलाए बैठा है. उसके बाद युवक एकदम से डर गया और वो तुरंत कमरे से बाहर भाग निकला. उसके बाद उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को मौके पर बुलाया गया. इधर, स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने काफी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया.