बागेश्वरधाम पहुंचे CM यादव, बुंदेलखंड महोत्सव में हुए शामिल, धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात - cm yadav reached bageshwardham
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 8, 2024, 10:02 PM IST
छतरपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड महोत्सव में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने मौजूदा जनसमूह को संबोधित भी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि, 'आपके हाथ में भी सुदर्शन चक्र है और लोकतंत्र में सुदर्शन चक्र का सही उपयोग करना भी जरूरी है. आप याद रखिए, सुदर्शन चक्र के माध्यम से कमल के फूल तक भी पहुंचना पड़ेगा. दुनिया की कोई भी ताकत देव स्थान का विकास नहीं रोकेगी, यह में गारंटी दे सकता हूं.' साथ ही सीएम मोहन ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा पंचम बुंदेलखंड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और मशहूर हस्तियों ने भी इसमें भाग लिया. शुक्रवार को कार्यक्रम का समापन था. जिसके अवसर पर लगभग 155 निर्धन असहाय कन्याओं के विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए थे.