सीएम हेमंत सोरेन का वीडियोः साजिश के तहत ईडी मुझे कर रही गिरफ्तार, मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में है - सीएम हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 1, 2024, 11:24 AM IST
CM Hemant Soren released video. सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी की कार्रवाई को लेकर अपना एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक सुनियोजित ढंग से केंद्रीय जांच एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने खुद पर लगे तमाम आरोपों को खारिज कर दिया है. अपने भावुक संबोधन में कहा कि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं, संघर्ष हमारे खून में है, आज हम एक नयी लड़ाई लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि हाल में जिस प्रकार बिहार राजनीतिक षडयंत्र का शिकार बना है, अब झारखंड भी ऐसी ही साजिश का शिकार होने जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि कोई कितना भी कुछ कर ले लेकिन अंत में सच्चाई की जीत होगी. विरोधियों को निशाने पर लेते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी के बाद भले ही विरोधी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाए, लेकिन हम इन झंझावातों से गुजरकर मजबूती के साथ दोबारा राज्यवासियों की सेवा के लिए उपस्थित होंगे. यह वीडियो गिरफ्तारी से पहले ठीक पहले की है.