जोधपुर से सीएम भजनलाल LIVE, गजेंद्र सिंह शेखावत की नामांकन सभा - CM Bhajanlal LIVE from Jodhpur - CM BHAJANLAL LIVE FROM JODHPUR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 30, 2024, 2:11 PM IST
|Updated : Mar 30, 2024, 2:43 PM IST
जोधपुर. तीसरी बार जोधपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में गजेंद्र सिंह शेखावत ताल ठोक रहे हैं. आज वो नामांकन दाखिल कर रहे हैं. नामांकन सभा के बहाने बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. इसमें शेखावत अपनी ताकत दिखाएंगे. इसके लिए शहर के रातानाडा पोलो मैदान में आमसभा को आयोजन किया जा रहा है. सीएम भजनलाल शर्मा नामांकन सभा में शामिल हुए हैं, जोधपुर एयरपोर्ट से वो सीधे पोलो मैदान आएं हैं, जहां वो आमसभा को संबोधित कर रहे हैं. बता दें लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इनमें जोधपुर समेत टोक-सवाई माधोपुर,अजमेर,पाली,बाड़मेर, जालौर,उदयपुर,बांसवाड़ा,चितौड़गढ़,भीलवाड़ा,कोटा,राजसमंद और झालावाड़-बारां की सीटें शामिल हैं.
Last Updated : Mar 30, 2024, 2:43 PM IST