छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों का रण, दोपहर 3 बजे तक 63 प्रतिशत मतदान, जानिए वोटिंग का ट्रेंड LIVE - LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 26, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 4:09 PM IST

thumbnail
रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. 3 लोकसभा सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा है. तेज गर्मी के बावजूद वोटर घर से निकल मतदान केंद्रों तक आ रहे हैं और अपने वोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. युवा, बुजुर्ग और महिलाएं लंबी लंबी कतारों में लगकर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. चुनाव आयोग और राज्य के सभी बड़े नेताओं ने लोगों से वोट करने की अपील की है. कई मतदान केंद्रों पर वर वधू एक साथ वोट डालने पहुंचे हैं. दिव्यांग जन भी बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों पर आ रहे हैं. चुनाव आयोग की कोशिश है कि शत प्रतिशत मतदान तीनों लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में हो. गर्मी को देखते हुए कई मतदान केंद्रों पर शीतल जल और शरबत की व्यवस्था भी आयोग की ओर से की गई है. बड़े बुजुर्गों के लिए ओआरएस के घोल वाले पानी का भी बंदोबस्त किया गया है. दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत  छत्तीसगढ़ में 63.92 फीसदी है. महासमुंद लोकसभा सीट - 63.30 फीसदी मतदान कांकेर लोकसभा सीट - 67.50 फीसदी वोटिंग राजनांदगांव लोकसभा सीट - 61.34 फीसदी वोटिंग दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशतमहासमुंद लोकसभा सीट - 52.6 फीसदी मतदानकांकेर लोकसभा सीट - 60.15 फीसदी मतदानराजनांदगांव लोकसभा सीट - 47.82 फीसदी मतदानसुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशतकांकेर लोकसभा सीट - 39.38 फीसदी मतदानमहासमुंद लोकसभा सीट - 34.43 फीसदी मतदानराजनांदगांव लोकसभा सीट - 32.99 फीसदी मतदानसुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशतराजनांदगांव लोकसभा सीट - 14.59 फीसदी मतदानकांकेर लोकसभा सीट - 17.53 फीसदी मतदानमहासमुंद लोकसभा सीट - 14.33 फीसदी मतदान
Last Updated : Apr 26, 2024, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.