ETV Bharat / state

पंडरिया में जादू टोना के शक में मां बाप ने की बेटा बहू की पिटाई, अस्पताल में भर्ती, एसपी ऑफिस का घेराव - Pandaria Witchcraft Case

Pandaria Witchcraft Case, Kawardha Crime छत्तीसगढ़ में जादूटोना के शक में मारपीट और हत्या की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने भी इस पर दुख जताते हुए कहा कि 21वीं सदी में भी जादूटोना की बात हो रही है जो काफी चिंता की बात है. सुकमा में जादू टोना के शक में 5 लोगों की हत्या के बाद पंडरिया में जादू टोना के शक में मारपीट का मामला सामने आया है. माता पिता ने ही अपने बेटे और बहू की पिटाई की. Chhattisgarh Witchcraft

Chhattisgarh Witchcraft
पंडरिया में जादू टोना के शक पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2024, 8:41 AM IST

कवर्धा: कबीरधाम के पंडरिया थाना अंतर्गत लालपुर खूर्द में घर के लोगों ने बेटे और बहू की इतनी पिटाई की कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना 15 सितंबर की है. पीड़ित पति पत्नी के मुताबिक घर में माता पिता, दो भाई और भाभियों ने उन पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे से पिटाई की. आसपास के ग्रामीणों ने दोनों पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित पति पत्नी ने पुलिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

पंडरिया में जादू टोना के शक में पति पत्नी की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

माता पिता ने क्यों की बेटा बहू की पिटाई: जानकारी के मुताबिक पीड़ित रुपेश साहू के माता पिता को आशंका है कि उनकी बड़ी बहू संतोषी जादू-टोना करती है. जिसके कारण उनके घर का कोई ना कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है. इस बात को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा है. पहले भी 2 बार पीड़िता ने सास-ससुर के खिलाफ पंडरिया थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज किया और विवाद चलता रहा.

Pandaria Witchcraft Case
जादू टोना के शक में परिजनों ने की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

माता पिता पर पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप: पीड़ित रुपेश साहू का आरोप है कि 15 सितंबर को सुबह उसके पिता भगवत साहू और मां मिथला साहू उनके घर आये और पत्नी से मारपीट करने लगे. जब उसने बीच-बचाव किया तो बड़े भाई और भाभी भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर दोनों की खूब लाठी-डंडे से पिटाई की.

मोर घर में दाई, बाबू, दोनों भाई, दोनों भोजाई और भतीजी मारे हैं. पांच छह बार ओमन ह पिटाई करें हे.मोर बाई टोनही कहे हे बोल के मारे हे. -रुपेश साहू, पीड़ित

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप: पीड़िता संतोषी साहू ने सास ससुर, जेठ जेठानी पर जादूटोना का आरोप लगाते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि कई बार उसके साथ मारपीट की घटना हुई है. जिसकी शिकायत उसने पुलिस में भी की. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने न्याय की मांग की है.

मोला टोनी हे ओला भगा कहे के मोर संग मारपीट करे हे.मोर सास ससुर, जेठ जेठानी और ओकर बेटी मोला मारे हे. डंडा और रापा के बेट से मोला मारे हे. प्राइवेट जगह में भी मारे हे. चार पांच बार मारे हे. पुलिस में रिपोर्ट करे हे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मोर पति ला भी मारे है. न्याय नहीं मिले तो सुसाइड कर लूं- संतोषी साहू, पीड़िता

Pandaria Witchcraft Case
जादू टोना के शक में पति पत्नी की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
साहू समाज का पुलिस पर कारवाई नहीं करने का आरोप: बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग गुरुवार रात एसपी कार्यालय पहुंचे और उचित कार्रवाई की मांग की. हालांकि ग्रामीणों की मुलाकात एसपी से नहीं हुई. कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को बयान के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद समाज के लोग शांत हुए.

पति पत्नी की पिटाई से समाज के लोग आक्रोशित: समाज के जगदीश साहू ने बताया कि मामले में आरोपी भागवत के खिलाफ तीसरी एफआईआर की गई है. इससे पहले दो एफआईआर में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसमें भी नहीं हुई. समाज के सभी लोग थाने गए थे. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनका बयान लेकर समाज के सामने पेश किया जाएगा.

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस की दलील: पंडरिया थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया की पीड़ित रुपेश साहू के साले कैलाश साहू ने थाना आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि आरोपी भगवत साहू उसकी पत्नी मिथला साहू और दोनों बेटा-बहू ने मिलकर रुपेश साहू और उसकी पत्नी संतोषी साहू से मारपीट की है. इस मामले में सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित का बयान होना बाकी है.

थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में लोहारडीह घटना के कारण थाना के ज्यादातर स्टाफ की ड्यूटी वहां लगाई गई है. इसलिए पीड़ितों का बयान लेने में देरी हुई. पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर की तरफ से मेडिकल रिपोर्ट देने के बाद मामले में और धाराओं को जोड़ा जाएगा.

जादू टोना के शक में हत्या पर सीएम साय, कहा- दुखद, 21वीं सदी में हो रही ऐसी घटनाएं - CM Vishnudeo Sai
सुकमा में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, जादू टोने के शक में मर्डर, पांच आरोपी गिरफ्तार - murder on suspicion of witchcraft
बिना पैथोलॉजिस्ट के डायग्नोस्टिक सेंटर, दूसरे शहर से डिजिटल सिग्नेचर कर जांच रिपोर्ट दे रहे थे डॉक्टर - Diagnostic Center Sealed

कवर्धा: कबीरधाम के पंडरिया थाना अंतर्गत लालपुर खूर्द में घर के लोगों ने बेटे और बहू की इतनी पिटाई की कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना 15 सितंबर की है. पीड़ित पति पत्नी के मुताबिक घर में माता पिता, दो भाई और भाभियों ने उन पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे से पिटाई की. आसपास के ग्रामीणों ने दोनों पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित पति पत्नी ने पुलिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

पंडरिया में जादू टोना के शक में पति पत्नी की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

माता पिता ने क्यों की बेटा बहू की पिटाई: जानकारी के मुताबिक पीड़ित रुपेश साहू के माता पिता को आशंका है कि उनकी बड़ी बहू संतोषी जादू-टोना करती है. जिसके कारण उनके घर का कोई ना कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है. इस बात को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा है. पहले भी 2 बार पीड़िता ने सास-ससुर के खिलाफ पंडरिया थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज किया और विवाद चलता रहा.

Pandaria Witchcraft Case
जादू टोना के शक में परिजनों ने की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

माता पिता पर पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप: पीड़ित रुपेश साहू का आरोप है कि 15 सितंबर को सुबह उसके पिता भगवत साहू और मां मिथला साहू उनके घर आये और पत्नी से मारपीट करने लगे. जब उसने बीच-बचाव किया तो बड़े भाई और भाभी भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर दोनों की खूब लाठी-डंडे से पिटाई की.

मोर घर में दाई, बाबू, दोनों भाई, दोनों भोजाई और भतीजी मारे हैं. पांच छह बार ओमन ह पिटाई करें हे.मोर बाई टोनही कहे हे बोल के मारे हे. -रुपेश साहू, पीड़ित

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप: पीड़िता संतोषी साहू ने सास ससुर, जेठ जेठानी पर जादूटोना का आरोप लगाते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि कई बार उसके साथ मारपीट की घटना हुई है. जिसकी शिकायत उसने पुलिस में भी की. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने न्याय की मांग की है.

मोला टोनी हे ओला भगा कहे के मोर संग मारपीट करे हे.मोर सास ससुर, जेठ जेठानी और ओकर बेटी मोला मारे हे. डंडा और रापा के बेट से मोला मारे हे. प्राइवेट जगह में भी मारे हे. चार पांच बार मारे हे. पुलिस में रिपोर्ट करे हे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मोर पति ला भी मारे है. न्याय नहीं मिले तो सुसाइड कर लूं- संतोषी साहू, पीड़िता

Pandaria Witchcraft Case
जादू टोना के शक में पति पत्नी की पिटाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
साहू समाज का पुलिस पर कारवाई नहीं करने का आरोप: बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग गुरुवार रात एसपी कार्यालय पहुंचे और उचित कार्रवाई की मांग की. हालांकि ग्रामीणों की मुलाकात एसपी से नहीं हुई. कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को बयान के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद समाज के लोग शांत हुए.

पति पत्नी की पिटाई से समाज के लोग आक्रोशित: समाज के जगदीश साहू ने बताया कि मामले में आरोपी भागवत के खिलाफ तीसरी एफआईआर की गई है. इससे पहले दो एफआईआर में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसमें भी नहीं हुई. समाज के सभी लोग थाने गए थे. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनका बयान लेकर समाज के सामने पेश किया जाएगा.

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस की दलील: पंडरिया थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया की पीड़ित रुपेश साहू के साले कैलाश साहू ने थाना आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि आरोपी भगवत साहू उसकी पत्नी मिथला साहू और दोनों बेटा-बहू ने मिलकर रुपेश साहू और उसकी पत्नी संतोषी साहू से मारपीट की है. इस मामले में सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित का बयान होना बाकी है.

थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में लोहारडीह घटना के कारण थाना के ज्यादातर स्टाफ की ड्यूटी वहां लगाई गई है. इसलिए पीड़ितों का बयान लेने में देरी हुई. पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर की तरफ से मेडिकल रिपोर्ट देने के बाद मामले में और धाराओं को जोड़ा जाएगा.

जादू टोना के शक में हत्या पर सीएम साय, कहा- दुखद, 21वीं सदी में हो रही ऐसी घटनाएं - CM Vishnudeo Sai
सुकमा में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, जादू टोने के शक में मर्डर, पांच आरोपी गिरफ्तार - murder on suspicion of witchcraft
बिना पैथोलॉजिस्ट के डायग्नोस्टिक सेंटर, दूसरे शहर से डिजिटल सिग्नेचर कर जांच रिपोर्ट दे रहे थे डॉक्टर - Diagnostic Center Sealed
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.