कवर्धा: कबीरधाम के पंडरिया थाना अंतर्गत लालपुर खूर्द में घर के लोगों ने बेटे और बहू की इतनी पिटाई की कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना 15 सितंबर की है. पीड़ित पति पत्नी के मुताबिक घर में माता पिता, दो भाई और भाभियों ने उन पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे से पिटाई की. आसपास के ग्रामीणों ने दोनों पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित पति पत्नी ने पुलिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
माता पिता ने क्यों की बेटा बहू की पिटाई: जानकारी के मुताबिक पीड़ित रुपेश साहू के माता पिता को आशंका है कि उनकी बड़ी बहू संतोषी जादू-टोना करती है. जिसके कारण उनके घर का कोई ना कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है. इस बात को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा है. पहले भी 2 बार पीड़िता ने सास-ससुर के खिलाफ पंडरिया थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज किया और विवाद चलता रहा.
माता पिता पर पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप: पीड़ित रुपेश साहू का आरोप है कि 15 सितंबर को सुबह उसके पिता भगवत साहू और मां मिथला साहू उनके घर आये और पत्नी से मारपीट करने लगे. जब उसने बीच-बचाव किया तो बड़े भाई और भाभी भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर दोनों की खूब लाठी-डंडे से पिटाई की.
मोर घर में दाई, बाबू, दोनों भाई, दोनों भोजाई और भतीजी मारे हैं. पांच छह बार ओमन ह पिटाई करें हे.मोर बाई टोनही कहे हे बोल के मारे हे. -रुपेश साहू, पीड़ित
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप: पीड़िता संतोषी साहू ने सास ससुर, जेठ जेठानी पर जादूटोना का आरोप लगाते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि कई बार उसके साथ मारपीट की घटना हुई है. जिसकी शिकायत उसने पुलिस में भी की. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने न्याय की मांग की है.
मोला टोनी हे ओला भगा कहे के मोर संग मारपीट करे हे.मोर सास ससुर, जेठ जेठानी और ओकर बेटी मोला मारे हे. डंडा और रापा के बेट से मोला मारे हे. प्राइवेट जगह में भी मारे हे. चार पांच बार मारे हे. पुलिस में रिपोर्ट करे हे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मोर पति ला भी मारे है. न्याय नहीं मिले तो सुसाइड कर लूं- संतोषी साहू, पीड़िता
पति पत्नी की पिटाई से समाज के लोग आक्रोशित: समाज के जगदीश साहू ने बताया कि मामले में आरोपी भागवत के खिलाफ तीसरी एफआईआर की गई है. इससे पहले दो एफआईआर में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसमें भी नहीं हुई. समाज के सभी लोग थाने गए थे. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनका बयान लेकर समाज के सामने पेश किया जाएगा.
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस की दलील: पंडरिया थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया की पीड़ित रुपेश साहू के साले कैलाश साहू ने थाना आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि आरोपी भगवत साहू उसकी पत्नी मिथला साहू और दोनों बेटा-बहू ने मिलकर रुपेश साहू और उसकी पत्नी संतोषी साहू से मारपीट की है. इस मामले में सामान्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित का बयान होना बाकी है.
थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में लोहारडीह घटना के कारण थाना के ज्यादातर स्टाफ की ड्यूटी वहां लगाई गई है. इसलिए पीड़ितों का बयान लेने में देरी हुई. पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर की तरफ से मेडिकल रिपोर्ट देने के बाद मामले में और धाराओं को जोड़ा जाएगा.