ETV Bharat / state

Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Fri Sep 20 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By Chhattisgarh Live News Desk

Published : Sep 20, 2024, 8:30 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 11:09 PM IST

11:01 PM, 20 Sep 2024 (IST)

दुर्ग में शराबी पति ने मामूली विवाद में की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Husband kills wife in Durg

दुर्ग में एक शख्स ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को बोरी में भरकर घर के बाहर रख दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी. दोस्तों ने पुलिस को इस बारे में बताया. जानकारी के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DURG BHILAI NAGAR POLICE STATION

10:42 PM, 20 Sep 2024 (IST)

रायपुर पहुंचे नक्सल पीड़ित परिवार, मांगें पूरी न होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी - CG Naxalite victim families

छत्तीसगढ़ में नक्सल पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पीड़ितों ने सरकार से अपनी मांग पूरी करने की अपील की. मांग पूरी न होने पर पीड़ित परिवार ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CG NAXALITE VICTIM FAMILIES

10:38 PM, 20 Sep 2024 (IST)

भिलाई ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को बड़ी जिम्मेदारी, समर्थकों में खुशी की लहर - MLA Lalit Chandrakar

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर आज छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए. अस अवसर पर ललित चंद्राकर ने नेतृत्व का आभार जताते हुए नई जिम्मेदारी को विश्वास के साथ निभाने का भरोसा दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DURG RURAL MLA LALIT CHANDRAKAR

09:42 PM, 20 Sep 2024 (IST)

पहले कलेक्टर की तस्वीर को अगरबत्ती दिखाई, फिर किया चक्काजाम, कोरबा में लोगों का अनोखा प्रदर्शन - Korba Pando tribals protest

कोरबा में पंडो आदिवासियों ने शुक्रवार को पहले कलेक्टर की पूजा की. इसके बाद विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सड़क, बिजली और पानी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. प्रदर्शन करने आए लोगों का कहना था कि वह कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PANDO TRIBALS PROTEST IN KORBA

09:08 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस के बंद का जनता नहीं देने वाली साथ, जल्द जारी होगा SI भर्ती परीक्षा का परिणाम: बृजमोहन अग्रवाल - BJP MP Brijmohan Agarwal

बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने कांग्रेस के 21 सितंबर को होने वाले बंद पर निशाना साधा. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के बंद को जनता समर्थन नहीं देगी. कांग्रेस के लोग लोग सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने जैसा काम कर रही है. इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा. प्रदेश में नक्सलियों पर हो रही कार्रवाई के बहाने बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में क्यों नहीं नक्सलियों पर ऐसी कार्रवाई हुई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BRIJMOHAN AGARWAL TARGETS CONGRESS

08:24 PM, 20 Sep 2024 (IST)

धान खरीदी के लिए विभागों ने शुरू की तैयारी, 90 लाख बारदानों की पड़ेगी जरूरत - Paddy Procurement Preparation

छत्तीसगढ़ में खरीफ वर्ष 2024-2025 के लिए धान खरीदी की तैयारियां विभागों ने शुरू कर दी है. कोरबा में अब तक 16 लाख बारदानों का संग्रहण किया जा चुका है. वहीं अनुमान है कि इस साल धान खरीदी के लिए 90 लाख बारदानों की जरूरत बढ़ सकती है. इतनी बड़ी संख्या में बारदानों को जुटाना स्थानीय प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PADDY PROCUREMENT IN KORBA

08:19 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कवर्धा में गन्ना किसानों का विरोध प्रदर्शन, 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन - Sugarcane farmers protest Kawardha

कवर्धा में गन्ना किसानों ने शुक्रवार को अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान किसानों ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर गांव के सामने कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे 130 पर घंटों प्रदर्शन किया. हालांकि मांग पूरी होने का आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने प्रदर्शन खत्म किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHORAMDEO SAHKARI SHAKKAR KARKHANA

08:12 PM, 20 Sep 2024 (IST)

स्पंदन स्पूर्ति घोटाला, करोड़ों का गबन करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - spandana sphoorty financial Scam

कोरिया जिले के स्पंदन स्पूर्ति घोटाले मामले में बैकुंठपुर सिटी कोतवाली थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 1.63 करोड़ की ठगी करने वाले चार आरोपियों को धर दबोचा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SPANDANA SPHOORTY SCAM

08:09 PM, 20 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ पीएचई विभाग में निकली बंपर भर्ती, 181 पोस्ट पर आई वैकेंसी - PHE department recruitment

छत्तीसगढ़ में पीएचई विभाग में 181 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसे वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है.इनमें इंजीनियर्स के अलावा सहायक ग्रेड-3 के पदों पर अधिक भर्ती निकली है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PHE DEPARTMENT RECRUITMENT

07:58 PM, 20 Sep 2024 (IST)

सरगुजा में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अंबिकापुर में पटवारी तो मनेंद्रगढ़ में क्लर्क अरेस्ट - ACB Action in Surguja

ACB Action in Surguja सरगुजा जिले के भिट्ठीकला में 5 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को अरेस्ट किया है. पटवारी का नाम वीरेंद्र नाथ पाण्डेय है. वहीं मनेंद्रगढ़ में एसीबी ने जनपद के बाबू सत्येंद्र सिन्हा को अरेस्ट किया है. Patwari And Clerk asked for bribe | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ACB CAUGHT PATWARI AND CLERK

07:55 PM, 20 Sep 2024 (IST)

स्काउट गाइड जम्बूरी 2025, 125 देश की टीमें लेंगी हिस्सा, सात दिनों तक छत्तीसगढ़ में होगा आयोजन - National Scout Guide Jamboree

छत्तीसगढ़ में 19वीं स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन होने जा रहा है. सीएम विष्णुदेव साय की तरफ से इसकी स्वीकृति मिल गई है. इस स्काउट गाइड जंबूरी में 35 हजार से ज्यादा स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं और 125 देश की टीमें हिस्सा लेंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NATIONAL SCOUT GUIDE JAMBOREE 2025

07:45 PM, 20 Sep 2024 (IST)

धमतरी क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में एक अरेस्ट, निवेश के नाम पर लगाया था चूना - Fraudster arrested in dhamtari

crypto currency Fraud धमतरी में बिटकॉइन इनवेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई थी.इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद एक आरोपी को अरेस्ट किया है. Fraud in dhamtari | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CRYPTO CURRENCY FRAUD

07:21 PM, 20 Sep 2024 (IST)

तालाब में मछलियों की मौत, बदबू से रहवासी परेशान, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश - Politics over death of fish

Politics over death of fish मनेंद्रगढ़ के जोड़ा तालाब में मछलियों के मरने का मामला सामने आया है.जिसके बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.वहीं स्थानीय पार्षद और नेता प्रतिपक्ष ने नगर पालिका अध्यक्ष पर तालाब की सफाई को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.pond of Manendragarh | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - तालाब में मछलियों की मौत

07:12 PM, 20 Sep 2024 (IST)

साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ में विकास प्राधिकरणों का हुआ पुनर्गठन , टाउन डेवलपमेंट नीति का हुआ निर्धारण - sai cabinet meeting

छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की शुक्रवार को बैठक हुई सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई. कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ में पांच विकास प्राधिकरण के पुनर्गठन के आदेश में संशोधन को मंजूरी दी गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DEVELOPMENT AUTHORITIES IN CG

06:42 PM, 20 Sep 2024 (IST)

एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी, आरोपी शिक्षक अरेस्ट - Accused teacher arrested

Accused teacher arrested एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक को अरेस्ट किया गया है. Molestation with girl students | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - EKLAVYA RESIDENTIAL SCHOOL

05:57 PM, 20 Sep 2024 (IST)

गुण्डाधुर और प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान की प्रक्रिया शुरू, 25 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन - Chhattisgarh Sports Award

छत्तीसगढ़ में गुण्डाधुर और प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से आवेदन निर्धारित प्रारूप में 25 सितम्बर 2024 तक मंगाए गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ये खबर पढ़िए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHHATTISGARH KHEL SAMMAN

05:30 PM, 20 Sep 2024 (IST)

भिलाई में फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर, हजारों खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - All India Police Weightlifting

भिलाई में फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 12 सौ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. दुर्ग भिलाई में होने वाले इस आयोजन को लेकर जिले के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NATIONAL LEVEL SPORTS COMPETITION

05:26 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कलेक्टोरेट रोड जाम करने वालों के खिलाफ FIR, फिलिस्तीन झंडा लगाने वालों के समर्थन में हुआ था प्रदर्शन - Palestine flag dispute case

Palestine flag dispute case फिलिस्तीन झंडा विवाद मामले में पुलिस ने चक्काजाम करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BLOCKED COLLECTORATE ROAD

04:45 PM, 20 Sep 2024 (IST)

दुर्ग सेंट्रल जेल में बंदी की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों का गंभीर आरोप - Death of prisoner

Death of prisoner in Durg दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद एक आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बंदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.वहीं पुलिस के मुताबिक जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहा जा सकेगा. Serious allegations by family | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DURG CENTRAL JAIL

04:15 PM, 20 Sep 2024 (IST)

अमेरिका दौरे में सड़क निर्माण की विकसित तकनीक पर हुई चर्चा, रोड कंस्ट्रक्शन में इसका होगा इस्तेमाल: अरुण साव - Deputy CM Arun Sao US Visit

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका यात्रा से लौट आए हैं. रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने इस यात्रा को काफी लाभदायक बताया है. Discussion On Construction | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ARUN SAO RETURNED FROM AMERICA TOUR

03:36 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कवर्धा जादू टोना मारपीट मामला, हरकत में आई पुलिस, ईटीवी भारत के खबर का असर - Impact of ETV Bharat News

Impact of ETV Bharat News कवर्धा में जादू टोना के शक में बेटा बहू की पिटाई करने वाले मामले में पुलिस हरकत में आई है.ईटीवी भारत ने बेटा बहू की पिटाई की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी.जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POLICE CAME INTO ACTION

02:27 PM, 20 Sep 2024 (IST)

नेशनल लोक अदालत की तैयारी पूरी, हजारों प्रकरणों का होगा एक साथ निपटारा - National Lok Adalat

Preparation for National Lok Adalat 21 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो रहा है.जिसमें कई तरह के मामलों का निराकरण होगा.जांजगीर चांपा में भी नेशनल लोक अदालत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PREPARATION FOR NATIONAL LOK ADALAT

02:22 PM, 20 Sep 2024 (IST)

सामान्य प्रशासन विभाग ने निगम मंडलों में नियुक्ति का जारी किया आदेश, इन विधायकों को मिली जगह - Chhattisgarh Corporation Boards

Chhattisgarh Corporation Boards छत्तीसगढ़ के निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. General Administration Department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - छत्तीसगढ़ निगम मंडलों में नियुक्ति

02:03 PM, 20 Sep 2024 (IST)

SI भर्ती अभ्यर्थी गृहमंत्री से मिलने बंगले पहुंचे, कैबिनेट बैठक से उम्मीद - Sai Cabinet Meeting

SI Recruitment Candidates, Sai Cabinet Meeting छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती अभ्यर्थी अपने रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर रायपुर में गृहमंत्री निवास के बाहर पहुंचे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SI RECRUITMENT CANDIDATES

01:34 PM, 20 Sep 2024 (IST)

बस्तर संभाग के अस्पतालों पर लगा जुर्माना, मेडिकल वेस्ट निपटाने में बरती थी लापरवाही - Disposing of medical waste

Negligence in disposing of medical waste बस्तर संभाग में अस्पतालों के अंदर साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ये बात पर्यावरणीय जांच में सामने आई है. अस्पताल में मरीज स्वस्थ्य होने के लिए भर्ती होते हैं.लेकिन जब अस्पताल ही गंदगी से भरे हो तो ऐसे में कैसे मरीज स्वस्थ्य हो सकते हैं. अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट निपटारे के लिए सहीं प्रबंध नहीं होने के कारण पर्यावरण विभाग ने सख्त कदम उठाया है. इसके लिए बस्तर संभाग के अस्पतालों पर जुर्माना लगाया गया है.ये जुर्माना लगभग 2 लाख 84 हजार 400 रुपए का है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FINE IMPOSED ON HOSPITALS

01:24 PM, 20 Sep 2024 (IST)

बलौदाबाजार हत्याकांड के पीड़ित परिवार से सीएम विष्णुदेव साय ने की बात, 10 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा - CM Vishnudeo Sai

Balodabazar Murder Case, CM Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार हत्याकांड के पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवार से बात की और कहा कि दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है, जो भी मदद होगी पूरी की जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BALODABAZAR MURDER CASE

12:27 PM, 20 Sep 2024 (IST)

ईटीवी भारत की खबर का असर, सिटी के बीच में फिर शुरु हुआ रेलवे रिजर्वेशन काउंटर - Impact of ETV Bharat

Impact of ETV Bharat अंबिकापुर शहर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. जन सुविधा की अहम कड़ी जो अव्यवस्था से जूझ रही थी उसका समाधान किया गया है. गुरुवार से शहर का पीआरएस यानी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर फिर से शुरू किया गया है. अब लोगों को फिर से रेलवे रिजर्वेशन की सुविधा शहर के बीच में ही मिलेगी, रिजर्वेशन कराने के लिए 8 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा. Railway reservation counter | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - रेलवे रिजर्वेशन काउंटर

11:27 AM, 20 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी पर छत्तीसगढ़ में FIR, अमेरिका में दिए बयान पर दुर्ग सिटी कोतवाली पहुंचे भाजपा नेता - Rahul Gandhi statement in America

FIR Against Rahul Gandhi राहुल गांधी के अमेरिका में बयान पर दुर्ग बीजेपी ने सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर कराई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. Rahul Gandhi statement in America | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - अमेरिका में राहुल गांधी

10:57 AM, 20 Sep 2024 (IST)

भ्रष्टाचार पर सीएम विष्णुदेव साय का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित - Textbook Corporation GM Suspend

Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सरकारी किताबें कबाड़ में मिलने के मामले में पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को सस्पेंड कर दिया है. suspended GM of Textbook Corporation | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHHATTISGARH CM VISHNUDEO SAI

10:24 AM, 20 Sep 2024 (IST)

भिलाई में फिर चला बुलडोजर, नंदनी रोड मार्केट स्थित मुख्य रोड पर अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई - Bulldozer in Bhilai

Bulldozer Action in Bhilai भिलाई में नगर निगम ने नंदिनी रोड पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों पर एक्शन लिया. नगर निगम उपायुक्त ने बताया कि सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर बिल्डिंग मटेरियल और दूसरा सामान फैलाकर व्यवसाय किया जा रहा था. जिन पर कार्रवाई की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BULLDOZER ACTION IN BHILAI

10:02 AM, 20 Sep 2024 (IST)

कलेक्टर काम कर रहे, लेकिन लोगों की आवश्यकता अनंत हैं, इसलिए जनदर्शन में जुट रही जनता: सीएम विष्णुदेव साय - Chhattisgarh CM Jandarshan

रायपुर में आयोजित मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अपनी अपनी मांगों को लेकर लोग मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. यहां सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं और कईयों की समस्याओं का समाधान भी किया. इस बीच कलेक्टर के कामों पर उठ रहे सवाल पर सीएम साय ने कहा कि कलेक्टर अपना काम कर रहे हैं पर समस्याएं बहुत है. इसलिए जनदर्शन में जनता पहुंच रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM VISHNUDEO SAI

09:40 AM, 20 Sep 2024 (IST)

विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी, राज्योत्सव समेत कई मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला - Vishnudeo Sai Cabinet Meeting

Vishnudeo Sai Cabinet Meeting विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक की महत्वपूर्ण बैठक आज है. जिसमें कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक

08:41 AM, 20 Sep 2024 (IST)

पंडरिया में जादू टोना के शक में मां बाप ने की बेटा बहू की पिटाई, अस्पताल में भर्ती, एसपी ऑफिस का घेराव - Pandaria Witchcraft Case

Pandaria Witchcraft Case, Kawardha Crime छत्तीसगढ़ में जादूटोना के शक में मारपीट और हत्या की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने भी इस पर दुख जताते हुए कहा कि 21वीं सदी में भी जादूटोना की बात हो रही है जो काफी चिंता की बात है. सुकमा में जादू टोना के शक में 5 लोगों की हत्या के बाद पंडरिया में जादू टोना के शक में मारपीट का मामला सामने आया है. माता पिता ने ही अपने बेटे और बहू की पिटाई की. Chhattisgarh Witchcraft | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पंडरिया में जादू टोना

07:03 AM, 20 Sep 2024 (IST)

बिना पैथोलॉजिस्ट के डायग्नोस्टिक सेंटर, दूसरे शहर से डिजिटल सिग्नेचर कर जांच रिपोर्ट दे रहे थे डॉक्टर - Diagnostic Center Sealed

Korba Health Department Action, Diagnostic Center sealed कोरबा स्वास्थ्य विभाग ने कटघोरा में बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर सील कर दिया है. कई दिनों से इस सेंटर में कोई पैथोलॉजिस्ट नहीं था लेकिन मरीजों की जांच हो रही थी और उन्हें रिपोर्ट भी दी जा रही थी. Balaji Diagnostic Center sealed | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BALAJI DIAGNOSTIC CENTER SEALED

11:01 PM, 20 Sep 2024 (IST)

दुर्ग में शराबी पति ने मामूली विवाद में की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Husband kills wife in Durg

दुर्ग में एक शख्स ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने शव को बोरी में भरकर घर के बाहर रख दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी. दोस्तों ने पुलिस को इस बारे में बताया. जानकारी के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DURG BHILAI NAGAR POLICE STATION

10:42 PM, 20 Sep 2024 (IST)

रायपुर पहुंचे नक्सल पीड़ित परिवार, मांगें पूरी न होने पर दी आमरण अनशन की चेतावनी - CG Naxalite victim families

छत्तीसगढ़ में नक्सल पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पीड़ितों ने सरकार से अपनी मांग पूरी करने की अपील की. मांग पूरी न होने पर पीड़ित परिवार ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CG NAXALITE VICTIM FAMILIES

10:38 PM, 20 Sep 2024 (IST)

भिलाई ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को बड़ी जिम्मेदारी, समर्थकों में खुशी की लहर - MLA Lalit Chandrakar

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर आज छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए. अस अवसर पर ललित चंद्राकर ने नेतृत्व का आभार जताते हुए नई जिम्मेदारी को विश्वास के साथ निभाने का भरोसा दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DURG RURAL MLA LALIT CHANDRAKAR

09:42 PM, 20 Sep 2024 (IST)

पहले कलेक्टर की तस्वीर को अगरबत्ती दिखाई, फिर किया चक्काजाम, कोरबा में लोगों का अनोखा प्रदर्शन - Korba Pando tribals protest

कोरबा में पंडो आदिवासियों ने शुक्रवार को पहले कलेक्टर की पूजा की. इसके बाद विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सड़क, बिजली और पानी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. प्रदर्शन करने आए लोगों का कहना था कि वह कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PANDO TRIBALS PROTEST IN KORBA

09:08 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस के बंद का जनता नहीं देने वाली साथ, जल्द जारी होगा SI भर्ती परीक्षा का परिणाम: बृजमोहन अग्रवाल - BJP MP Brijmohan Agarwal

बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने कांग्रेस के 21 सितंबर को होने वाले बंद पर निशाना साधा. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के बंद को जनता समर्थन नहीं देगी. कांग्रेस के लोग लोग सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने जैसा काम कर रही है. इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा. प्रदेश में नक्सलियों पर हो रही कार्रवाई के बहाने बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में क्यों नहीं नक्सलियों पर ऐसी कार्रवाई हुई. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BRIJMOHAN AGARWAL TARGETS CONGRESS

08:24 PM, 20 Sep 2024 (IST)

धान खरीदी के लिए विभागों ने शुरू की तैयारी, 90 लाख बारदानों की पड़ेगी जरूरत - Paddy Procurement Preparation

छत्तीसगढ़ में खरीफ वर्ष 2024-2025 के लिए धान खरीदी की तैयारियां विभागों ने शुरू कर दी है. कोरबा में अब तक 16 लाख बारदानों का संग्रहण किया जा चुका है. वहीं अनुमान है कि इस साल धान खरीदी के लिए 90 लाख बारदानों की जरूरत बढ़ सकती है. इतनी बड़ी संख्या में बारदानों को जुटाना स्थानीय प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PADDY PROCUREMENT IN KORBA

08:19 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कवर्धा में गन्ना किसानों का विरोध प्रदर्शन, 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन - Sugarcane farmers protest Kawardha

कवर्धा में गन्ना किसानों ने शुक्रवार को अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान किसानों ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर गांव के सामने कवर्धा-जबलपुर नेशनल हाईवे 130 पर घंटों प्रदर्शन किया. हालांकि मांग पूरी होने का आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने प्रदर्शन खत्म किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BHORAMDEO SAHKARI SHAKKAR KARKHANA

08:12 PM, 20 Sep 2024 (IST)

स्पंदन स्पूर्ति घोटाला, करोड़ों का गबन करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - spandana sphoorty financial Scam

कोरिया जिले के स्पंदन स्पूर्ति घोटाले मामले में बैकुंठपुर सिटी कोतवाली थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 1.63 करोड़ की ठगी करने वाले चार आरोपियों को धर दबोचा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SPANDANA SPHOORTY SCAM

08:09 PM, 20 Sep 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ पीएचई विभाग में निकली बंपर भर्ती, 181 पोस्ट पर आई वैकेंसी - PHE department recruitment

छत्तीसगढ़ में पीएचई विभाग में 181 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसे वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है.इनमें इंजीनियर्स के अलावा सहायक ग्रेड-3 के पदों पर अधिक भर्ती निकली है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PHE DEPARTMENT RECRUITMENT

07:58 PM, 20 Sep 2024 (IST)

सरगुजा में एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अंबिकापुर में पटवारी तो मनेंद्रगढ़ में क्लर्क अरेस्ट - ACB Action in Surguja

ACB Action in Surguja सरगुजा जिले के भिट्ठीकला में 5 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी को अरेस्ट किया है. पटवारी का नाम वीरेंद्र नाथ पाण्डेय है. वहीं मनेंद्रगढ़ में एसीबी ने जनपद के बाबू सत्येंद्र सिन्हा को अरेस्ट किया है. Patwari And Clerk asked for bribe | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ACB CAUGHT PATWARI AND CLERK

07:55 PM, 20 Sep 2024 (IST)

स्काउट गाइड जम्बूरी 2025, 125 देश की टीमें लेंगी हिस्सा, सात दिनों तक छत्तीसगढ़ में होगा आयोजन - National Scout Guide Jamboree

छत्तीसगढ़ में 19वीं स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन होने जा रहा है. सीएम विष्णुदेव साय की तरफ से इसकी स्वीकृति मिल गई है. इस स्काउट गाइड जंबूरी में 35 हजार से ज्यादा स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं और 125 देश की टीमें हिस्सा लेंगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NATIONAL SCOUT GUIDE JAMBOREE 2025

07:45 PM, 20 Sep 2024 (IST)

धमतरी क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में एक अरेस्ट, निवेश के नाम पर लगाया था चूना - Fraudster arrested in dhamtari

crypto currency Fraud धमतरी में बिटकॉइन इनवेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई थी.इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद एक आरोपी को अरेस्ट किया है. Fraud in dhamtari | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CRYPTO CURRENCY FRAUD

07:21 PM, 20 Sep 2024 (IST)

तालाब में मछलियों की मौत, बदबू से रहवासी परेशान, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश - Politics over death of fish

Politics over death of fish मनेंद्रगढ़ के जोड़ा तालाब में मछलियों के मरने का मामला सामने आया है.जिसके बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.वहीं स्थानीय पार्षद और नेता प्रतिपक्ष ने नगर पालिका अध्यक्ष पर तालाब की सफाई को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं.pond of Manendragarh | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - तालाब में मछलियों की मौत

07:12 PM, 20 Sep 2024 (IST)

साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ में विकास प्राधिकरणों का हुआ पुनर्गठन , टाउन डेवलपमेंट नीति का हुआ निर्धारण - sai cabinet meeting

छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की शुक्रवार को बैठक हुई सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई. कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ में पांच विकास प्राधिकरण के पुनर्गठन के आदेश में संशोधन को मंजूरी दी गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DEVELOPMENT AUTHORITIES IN CG

06:42 PM, 20 Sep 2024 (IST)

एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी, आरोपी शिक्षक अरेस्ट - Accused teacher arrested

Accused teacher arrested एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक को अरेस्ट किया गया है. Molestation with girl students | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - EKLAVYA RESIDENTIAL SCHOOL

05:57 PM, 20 Sep 2024 (IST)

गुण्डाधुर और प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान की प्रक्रिया शुरू, 25 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन - Chhattisgarh Sports Award

छत्तीसगढ़ में गुण्डाधुर और प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से आवेदन निर्धारित प्रारूप में 25 सितम्बर 2024 तक मंगाए गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ये खबर पढ़िए. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHHATTISGARH KHEL SAMMAN

05:30 PM, 20 Sep 2024 (IST)

भिलाई में फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर, हजारों खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - All India Police Weightlifting

भिलाई में फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर का आयोजन होने जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 12 सौ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. दुर्ग भिलाई में होने वाले इस आयोजन को लेकर जिले के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - NATIONAL LEVEL SPORTS COMPETITION

05:26 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कलेक्टोरेट रोड जाम करने वालों के खिलाफ FIR, फिलिस्तीन झंडा लगाने वालों के समर्थन में हुआ था प्रदर्शन - Palestine flag dispute case

Palestine flag dispute case फिलिस्तीन झंडा विवाद मामले में पुलिस ने चक्काजाम करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BLOCKED COLLECTORATE ROAD

04:45 PM, 20 Sep 2024 (IST)

दुर्ग सेंट्रल जेल में बंदी की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों का गंभीर आरोप - Death of prisoner

Death of prisoner in Durg दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद एक आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बंदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.वहीं पुलिस के मुताबिक जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहा जा सकेगा. Serious allegations by family | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - DURG CENTRAL JAIL

04:15 PM, 20 Sep 2024 (IST)

अमेरिका दौरे में सड़क निर्माण की विकसित तकनीक पर हुई चर्चा, रोड कंस्ट्रक्शन में इसका होगा इस्तेमाल: अरुण साव - Deputy CM Arun Sao US Visit

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका यात्रा से लौट आए हैं. रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने इस यात्रा को काफी लाभदायक बताया है. Discussion On Construction | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - ARUN SAO RETURNED FROM AMERICA TOUR

03:36 PM, 20 Sep 2024 (IST)

कवर्धा जादू टोना मारपीट मामला, हरकत में आई पुलिस, ईटीवी भारत के खबर का असर - Impact of ETV Bharat News

Impact of ETV Bharat News कवर्धा में जादू टोना के शक में बेटा बहू की पिटाई करने वाले मामले में पुलिस हरकत में आई है.ईटीवी भारत ने बेटा बहू की पिटाई की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी.जिसके बाद पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज किया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - POLICE CAME INTO ACTION

02:27 PM, 20 Sep 2024 (IST)

नेशनल लोक अदालत की तैयारी पूरी, हजारों प्रकरणों का होगा एक साथ निपटारा - National Lok Adalat

Preparation for National Lok Adalat 21 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो रहा है.जिसमें कई तरह के मामलों का निराकरण होगा.जांजगीर चांपा में भी नेशनल लोक अदालत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - PREPARATION FOR NATIONAL LOK ADALAT

02:22 PM, 20 Sep 2024 (IST)

सामान्य प्रशासन विभाग ने निगम मंडलों में नियुक्ति का जारी किया आदेश, इन विधायकों को मिली जगह - Chhattisgarh Corporation Boards

Chhattisgarh Corporation Boards छत्तीसगढ़ के निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. General Administration Department | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - छत्तीसगढ़ निगम मंडलों में नियुक्ति

02:03 PM, 20 Sep 2024 (IST)

SI भर्ती अभ्यर्थी गृहमंत्री से मिलने बंगले पहुंचे, कैबिनेट बैठक से उम्मीद - Sai Cabinet Meeting

SI Recruitment Candidates, Sai Cabinet Meeting छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती अभ्यर्थी अपने रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर रायपुर में गृहमंत्री निवास के बाहर पहुंचे हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - SI RECRUITMENT CANDIDATES

01:34 PM, 20 Sep 2024 (IST)

बस्तर संभाग के अस्पतालों पर लगा जुर्माना, मेडिकल वेस्ट निपटाने में बरती थी लापरवाही - Disposing of medical waste

Negligence in disposing of medical waste बस्तर संभाग में अस्पतालों के अंदर साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ये बात पर्यावरणीय जांच में सामने आई है. अस्पताल में मरीज स्वस्थ्य होने के लिए भर्ती होते हैं.लेकिन जब अस्पताल ही गंदगी से भरे हो तो ऐसे में कैसे मरीज स्वस्थ्य हो सकते हैं. अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट निपटारे के लिए सहीं प्रबंध नहीं होने के कारण पर्यावरण विभाग ने सख्त कदम उठाया है. इसके लिए बस्तर संभाग के अस्पतालों पर जुर्माना लगाया गया है.ये जुर्माना लगभग 2 लाख 84 हजार 400 रुपए का है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - FINE IMPOSED ON HOSPITALS

01:24 PM, 20 Sep 2024 (IST)

बलौदाबाजार हत्याकांड के पीड़ित परिवार से सीएम विष्णुदेव साय ने की बात, 10 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा - CM Vishnudeo Sai

Balodabazar Murder Case, CM Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने बलौदाबाजार हत्याकांड के पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की. उन्होंने वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवार से बात की और कहा कि दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ है, जो भी मदद होगी पूरी की जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BALODABAZAR MURDER CASE

12:27 PM, 20 Sep 2024 (IST)

ईटीवी भारत की खबर का असर, सिटी के बीच में फिर शुरु हुआ रेलवे रिजर्वेशन काउंटर - Impact of ETV Bharat

Impact of ETV Bharat अंबिकापुर शहर में एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. जन सुविधा की अहम कड़ी जो अव्यवस्था से जूझ रही थी उसका समाधान किया गया है. गुरुवार से शहर का पीआरएस यानी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर फिर से शुरू किया गया है. अब लोगों को फिर से रेलवे रिजर्वेशन की सुविधा शहर के बीच में ही मिलेगी, रिजर्वेशन कराने के लिए 8 किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा. Railway reservation counter | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - रेलवे रिजर्वेशन काउंटर

11:27 AM, 20 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी पर छत्तीसगढ़ में FIR, अमेरिका में दिए बयान पर दुर्ग सिटी कोतवाली पहुंचे भाजपा नेता - Rahul Gandhi statement in America

FIR Against Rahul Gandhi राहुल गांधी के अमेरिका में बयान पर दुर्ग बीजेपी ने सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर कराई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. Rahul Gandhi statement in America | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - अमेरिका में राहुल गांधी

10:57 AM, 20 Sep 2024 (IST)

भ्रष्टाचार पर सीएम विष्णुदेव साय का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित - Textbook Corporation GM Suspend

Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सरकारी किताबें कबाड़ में मिलने के मामले में पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को सस्पेंड कर दिया है. suspended GM of Textbook Corporation | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CHHATTISGARH CM VISHNUDEO SAI

10:24 AM, 20 Sep 2024 (IST)

भिलाई में फिर चला बुलडोजर, नंदनी रोड मार्केट स्थित मुख्य रोड पर अतिक्रमण पर निगम की कार्रवाई - Bulldozer in Bhilai

Bulldozer Action in Bhilai भिलाई में नगर निगम ने नंदिनी रोड पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वालों पर एक्शन लिया. नगर निगम उपायुक्त ने बताया कि सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर बिल्डिंग मटेरियल और दूसरा सामान फैलाकर व्यवसाय किया जा रहा था. जिन पर कार्रवाई की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BULLDOZER ACTION IN BHILAI

10:02 AM, 20 Sep 2024 (IST)

कलेक्टर काम कर रहे, लेकिन लोगों की आवश्यकता अनंत हैं, इसलिए जनदर्शन में जुट रही जनता: सीएम विष्णुदेव साय - Chhattisgarh CM Jandarshan

रायपुर में आयोजित मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अपनी अपनी मांगों को लेकर लोग मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. यहां सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं और कईयों की समस्याओं का समाधान भी किया. इस बीच कलेक्टर के कामों पर उठ रहे सवाल पर सीएम साय ने कहा कि कलेक्टर अपना काम कर रहे हैं पर समस्याएं बहुत है. इसलिए जनदर्शन में जनता पहुंच रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - CM VISHNUDEO SAI

09:40 AM, 20 Sep 2024 (IST)

विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक, धान खरीदी, राज्योत्सव समेत कई मुद्दों पर हो सकता है बड़ा फैसला - Vishnudeo Sai Cabinet Meeting

Vishnudeo Sai Cabinet Meeting विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक की महत्वपूर्ण बैठक आज है. जिसमें कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक

08:41 AM, 20 Sep 2024 (IST)

पंडरिया में जादू टोना के शक में मां बाप ने की बेटा बहू की पिटाई, अस्पताल में भर्ती, एसपी ऑफिस का घेराव - Pandaria Witchcraft Case

Pandaria Witchcraft Case, Kawardha Crime छत्तीसगढ़ में जादूटोना के शक में मारपीट और हत्या की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने भी इस पर दुख जताते हुए कहा कि 21वीं सदी में भी जादूटोना की बात हो रही है जो काफी चिंता की बात है. सुकमा में जादू टोना के शक में 5 लोगों की हत्या के बाद पंडरिया में जादू टोना के शक में मारपीट का मामला सामने आया है. माता पिता ने ही अपने बेटे और बहू की पिटाई की. Chhattisgarh Witchcraft | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - पंडरिया में जादू टोना

07:03 AM, 20 Sep 2024 (IST)

बिना पैथोलॉजिस्ट के डायग्नोस्टिक सेंटर, दूसरे शहर से डिजिटल सिग्नेचर कर जांच रिपोर्ट दे रहे थे डॉक्टर - Diagnostic Center Sealed

Korba Health Department Action, Diagnostic Center sealed कोरबा स्वास्थ्य विभाग ने कटघोरा में बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर सील कर दिया है. कई दिनों से इस सेंटर में कोई पैथोलॉजिस्ट नहीं था लेकिन मरीजों की जांच हो रही थी और उन्हें रिपोर्ट भी दी जा रही थी. Balaji Diagnostic Center sealed | Read More

ETV Bharat Live Updates
ETV Bharat Live Updates - BALAJI DIAGNOSTIC CENTER SEALED
Last Updated : Sep 20, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.