देखें VIDEO; करबला के 72 शहीदों का चेहलुम जुलूस निकला, हजारों लोग हुए शामिल - Chehallum Procession
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: दो माह और आठ दिनों तक चलने वाले करबला के 72 शहीदों का चेहलुम जुलूस सोमवार को निकाला गया. सबसे पहले अन्जुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद उसके पीछे अन्जुमन शब्बीरिया रानीमंडी व अन्जुमन अब्बासिया रानी मंडी ने सिलसिलेवार नौहा पढ़ा और चड्ढा रोड, कोतवाली नखास, कोहना, खुल्दाबाद हिम्मतगंज होते हुए चकिया कर्बला पहुंचा. दूसरा बड़ा दुलदुल का जुलूस अन्जुमन हैदरिया रानीमंडी के नौहाख्वान हसन रिज़वी व साथियों के नौहाख्वानी के साथ निकाला गया. नौहों और मातम की सदाओं को बुलन्द करते हुए जुलूस लेकर करबला पहुंचे. तीसरा जुलूस इमामबाड़ा हाशिम रज़ा आब्दी से अन्जुमन आबिदया के नौहाख्वान मिर्ज़ा काज़िम अली के नेतृत्व में निकाला गया. अन्जुमन शब्बीरिया अन्जुमन अब्बासिया अन्जुमन अन्जुमन मज़लूमिया अन्जुमन हैदरिया व अन्जुमन आबिदया के सदस्यों ने कोतवाली से नखास कोहना तक तेज़ धार की छूरीयों से लैस ज़ंजीरों से पुश्तज़नी व तेज़ धार की छूरियों से सर पर मातम कर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के नाम पर अपने आप को लहुलुहान किया.