भारतीय हॉकी टीम के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर खिलाड़ी राजकुमार पाल के घर पर जश्न - hockey team won bronze medal - HOCKEY TEAM WON BRONZE MEDAL
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 8, 2024, 10:39 PM IST
|Updated : Aug 8, 2024, 10:58 PM IST
गाजीपुर: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 2-1 से हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ ही ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया. भारत के मैच जीतते ही खिलाड़ी राजकुमार पाल के घर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जश्न मनाया गया. वहीं, हॉकी मैच के लाइव प्रसारण को राजकुमार पाल के पैतृक गांव करमपुर में बड़ी एलईडी लगा कर देखा गया.
राजकुमार पाल के बड़े भाई जोखन पाल के साथ मेघबरन सिंह स्टेडियम के प्रबंधक, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, संचालक अनिकेत, राजकुमार पाल के कोच रहे इंद्रदेव व स्टेडियम में हॉकी खेलने वाले तमाम छोटे बच्चे व ग्रामीण भारतीय टीम के प्रदर्शन से खासे उत्साहित हैं.
राजकुमार पाल के बड़े भाई जोखन पाल ने कहा कि वह छुट्टी लेकर खास अपने गांव में यह मैच देखने पहुंचे थे. पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि हमारी टीम विश्व स्तरीय हॉकी टीम है. पिछला मैच हमारी टीम चुके थे, लेकिन उम्मीद बाकी थी और ये जीत पूरे देश की जीत है.