मेरठ: गर्मी शुरू होने से पहले ही मेरठ के रिहायशी इलाके में वन्य जीव दिखने लगे हैं. जंगल से निकलकर एक बारहसिंगा शहर की गलियों में घूमता दिखा. इलाके में विशालकाय वन्य जीव को देखकर लोगों में हड़कम मच गया है. राहगीरों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम हरकत में आई है और ऑपरेशन बारहसिंगा शुरू कर दिया है. वहीं पूरी टीम बारहसिंगा को रेस्क्यू करने के लिये तलाश में जुटी है.
दरअसल ये बारहसिंगा शहर के शास्त्री नगर ए ब्लॉक में सोमवार की देर रात दिखा है. हालांकि उसके बाद बारहसिंगा का कोई पता नहीं चल पाया है, ना ही किसी के नुकसान पहुंचने की कोई खबर समने आई है. वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि अमूमन ऐसा देखा गया है कि वन्य जीव जंगलों से निकल कर रिहाशी इलाके में आ जाते हैं. अक्सर ऐसा तब होता है जब उनको जंगल में भोजन या पानी नहीं मिलता है. जिसकी तलाश में ये भटकर आबादी बाले इलाकों में आ जाते हैं. जिसके बाद फॉरेस्ट टीम उनका रेस्क्यू कर उनको सुरक्षित वापस जंगलों में छोड़ दिया जाता है.
आईएफएस अधिकारी और प्रभागीय निर्देशक राजेश कुमार ने बाहरसिंगा मिलने पर बयान देते हुए कहा कि शास्त्री नगर के ए ब्लॉक में एक बारहसिंगा के मिलने की सूचना मिली थी. जिसका किसी राहगीर ने वीडियो बनाया था. उसके बाद विभागीय टीम की ओर से रेस्क्यू के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही बारहसिंगा का रेस्क्यू कर उसको वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें : यूपी में नदियों को प्रदूषण से बचाने का बन रहा प्लान; सीएम योगी ने की घोषणा