जगदलपुर से रायपुर आ रही बस में कैसे लगी आग, सीसीटीवी फुटेज देख आपके उड़ जाएंगे होश - fire in Bus in Raipur
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: शनिवार को रायपुर में 40 लोगों की जान बाल बाल बच गई. यहां एक बस आग का शिकार हो गई. इस हादसे का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बस में सवार सभी यात्री जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रहे थे. तभी अचानक अभनपुर के मोहन ढाबा के पास बस में आग लग गई. गनीमत रही कि सभी यात्री आग फैलने से पहले बस से बाहर आ गए. जिसकी वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
कुरूद के आसपास रेडिएटर बार-बार गर्म होने के कारण उसे ठंडा करने के लिए पानी डाला गया था. लेकिन रेडिएटर ठंडा नहीं हो पाया. इसके साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि बस में लगे एसी का पाइप फटने की वजह से आग लगी होगी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पूरे मामले की जांच चल रही है. -सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, प्रभारी, अभनपुर थाना
सीसीटीवी फुटेज आया सामने: रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में बस में लगी आग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि लोग डरे और सहमे हुए हैं. सभी दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. बस से धुंआ निकलने के दौरान बस के ड्राइवर और कंडक्टर बस को सड़क किनारे खड़े करके बाहर निकले. इसके बाद यात्रियों को एक-एक करके बाहर निकाला. कुछ यात्रियों ने बस से कूद कर जान बचाई.
बता दें आग लगने की सूचना के बाद अभनपुर पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, हालांकि आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गई.