ऋषिकेश देहरादून हाईवे पर एक के बाद एक भिड़ी चार कारें, बाल-बाल बची कई लोगों की जान - ऋषिकेश में सड़क हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 26, 2024, 7:34 AM IST
ऋषिकेश देहरादून रोड पर बीच सात मोड़ के निकट एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया.आमने-सामने से दो कार आपस में टकरा गई. ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ. इसी दौरान पीछे से आ रही दो कारें भी टकरा गई. चारों कारों के आपस में टकराने के बाद भी गनीमत रही कि कार सवारों को गंभीर चोटें नहीं आई,कर सवार सहित आने जाने वालों की भी जान बाल बाल बची. राहगीर नवीन चंद पाण्डेय के मुताबिक देर रात देहरादून की ओर से एक कार ऋषिकेश आ रही थी. जबकि दूसरी कार ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रही थी. सात मोड़ के निकट अचानक ओवरटेक करने के चक्कर में दो कारों की आमने सामने से टक्कर हो गई. घटना में दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान देहरादून की ओर से आ रही दो अन्य कार भी आपस में टकरा गई. चारों कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर खड़ी हो गई. कार सवार लोगों में इस दौरान चीख पुकार मच गई. राह चलते लोगों ने घटना को देखा तो वह मदद के लिए रुके. कार सवार लोगों को बाहर निकाल कर उनका हालचाल जाना. सभी कार सवार सुरक्षित पाए जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली.