एक के बाद एक लगातार पेपर लीक से डिप्रेश हो रहे अभ्यर्थी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग, कैलेंडर बनाकर परीक्षा लेने का सुझाव - Candidate depressed paper leak case

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 4:26 PM IST

thumbnail
लगातार परीक्षा कैंसिल होने से स्टूडेंट मायूस (Video Source ETV BHARAT)

लखनऊ: लगातार परीक्षा रद्द होने, पोस्टपोन होने और पेपर आउट की समस्या ने अभ्यर्थियों पर मानसिक दबाव बढ़ा दिया है. उनके ऊपर कैरियर को लेकर भारी प्रेशर है. हालत यह हो गए हैं कि, कई परीक्षाओं में शामिल हुए अभ्यर्थी एक के बाद एक सभी परीक्षाओं के पेपर लीक होने और उन्हें रद्द होने से अब वह काफी मायूस हो गए हैं. यहां तक कि अभ्यर्थी डिप्रेशन में भी जा रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कई छात्र ऐसे हैं, जिनके बीते 6 महीने के अंदर लगातार तीन भर्ती परीक्षाएं पेपर लीक होने के कारण और दूसरी समस्याओं के कारण या तो रद्द कर दिए गए हैं या उन्हें आगे तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. जिसके चलते ऐसे अभ्यर्थी सरकार से अपने भविष्य को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. स्टूडेंट ने बताया कि, फरवरी में आयोजित रिव्यू ऑफीसर (आरओ) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफीसर (एआरओ) की प्री परीक्षा में शामिल हुए थे. पर सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने के कारण योगी सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया. वहीं 18 जून को यूजीसी नेट की परीक्षा भी दिया था. पर बिना कोई वाजिब कारण बताएं एनटीए ने उस परीक्षा को भी रद्द कर दिया है.




 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.