thumbnail

15 फीट गहरे गढ्ढे में गिरा बछड़ा, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू - Durg Bhilai News

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 23, 2024, 10:18 PM IST

दुर्ग : जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. वहीं बेजुबान जानवर भी बारिश से परेशान हैं. मंगलवार को दुर्ग के बोरसी में एक निर्माणाधीन घर के गड्ढे में बछड़ा गिर गया था. जिसे करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीआरएफ ने बछड़े को बाहर निकाला. 

कैसे गड्ढे में गिरा बछड़ा ? :  मंगलवार को बारिश से बचने के चक्कर में एक बछड़ा दुर्ग के बोरसी में निर्माणाधीन मकान में घुस गया. अंधेरा होने की वजह से वह पानी से भरे हुए 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. बोरसी मकान के आसपास काम करने वाले मजदूरों ने जब बछड़े के चिल्लाने की आवाज सुनी तो फौरन उस मकान में पहुंचे. बछड़ा पानी के गहरे गड्ढे में डूब रहा था. यह देख तत्काल एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी गई. 

डेढ़ घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन : सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के 10 जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में डेढ़ घंटे का समय लगा. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बछड़े को 15 फीट गहरे गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकाला गया. बछड़े को बाहर निकालते ही पशु चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका चेकअप जारी है. 

दुर्ग जिले में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. इसे लेकर दुर्ग एसडीआरएफ की टीम लगातार मोर्चा संभाले हुए है. 2 दिन पहले ही शिवनाथ नदी के किनारे गांव में फंसे 10 मजदूरों को भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.