बीच सड़क पर सांडों की लड़ाई, लोगों की जान पर बन आई, देखें वीडियो - bull fight in haldwani - BULL FIGHT IN HALDWANI
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 2, 2024, 9:49 PM IST
हल्द्वानी में आवारा पशुओं का इस तरह से आकर आतंक है कि आवारा पशु लोगों पर हमला कर उनको मौत के घाट भी उतार रहे हैं. उसके बावजूद भी जिला प्रशासन और नगर निगम आवारा पशुओं को सड़कों से पकड़ने का जहमत तक नहीं उठा रहा है. सड़क पर घूमते आवारा सांड अब लोगों के लिए आफत बन गए हैं. लाल कुआं में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब तक दो सांड आपस में भिड़ गए. नैनीताल हाइवे पर सांडों की काफी देर तक लड़ाई चलती रही. यहां तक की 2 सांडों की लड़ाई के बीच दो सांड और आ गए. जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. सड़क पर राहगीर भागते हुए अपनी जान बचाते रहे सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन भी लग गई. लोगों ने डंडों से सांडों को भगाने की कोशिश की.