राजस्थान विधानसभा से LIVE : आज बजट बहस पर आएगा सरकार का जवाब - RAJASTHAN BUDGET SESSION 2024 - RAJASTHAN BUDGET SESSION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 16, 2024, 11:10 AM IST
|Updated : Jul 16, 2024, 1:14 PM IST
बजट पर सामान्य वाद-विवाद का आज अंतिम दिन है. विधानसभा का बजट सत्र प्रश्न कल के साथ आज फिर शुरू हुआ. प्रश्नकाल के दौरान कुल 42 प्रश्न सूचीबद्ध हैं. प्रश्नकाल के दौरान 19 तारांकित और 23 अतारांकित प्रश्न लगाए गए हैं. विधानसभा में आज बजट बहस पर सरकार का जवाब आएगा. हालांकि सरकार के जवाब से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सदन में उदबोधन होगा. उसके बाद वित्त मंत्री के तौर पर दीया कुमारी जवाब देंगीं. बजट पर जवाब से पहले सुबह विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में बजट पर जवाब के दौरान विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनी..
Last Updated : Jul 16, 2024, 1:14 PM IST