WATCH: पीएम नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की रैली, लोगों को दिया आमंत्रण - पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 27, 2024, 5:29 PM IST
BJP rally regarding PM visit to Dhanbad. 1 मार्च को कोयला नगरी धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भाजपा में खुशी की लहर है. जिसके तहत निरसा विधानसभा के चिरकुंडा शहीद चौक पर भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में आमंत्रण पद यात्रा निकाली गयी. जो शहीद चौक से शुरू होकर चिरकुंडा थाना पंचेत रोड होते हुए वापस शहीद चौक पहुंचा और नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. आमंत्रण पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोयलांचल की धरती पर उनके स्वागत के लिए निरसा से भारी संख्या में लोग 1 मार्च को सभास्थल पहुंचेंगे और उनका भव्य स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम लला के गृह प्रवेश के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धनबाद आगमन हो रहा है, उनका स्वागत ऐतिहासिक होगा. निरसा विधानसभा से हजारों हजार की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे.