ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को हजारीबाग में दी गई अंतिम विदाई, पिता ने दी मुखाग्नि - CAPTAIN KARAMJIT SINGH BAKSHI

जम्मू कश्मीर में शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को हजारीबाग में अंतिम विदाई दी गई. उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Captain Karamjit Singh Bakshi cremated
कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के परिजन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2025, 3:33 PM IST

हजारीबाग: जम्मू कश्मीर में शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को अंतिम विदाई दी. उनकी अंतिम विदाई पर पूरा शहर गमगीन दिखा. शायद ही शहर का ऐसा कोई चौक चौराहा था जहां लोगों ने फूलों का वर्षा नहीं की हो. हर ओर एक ही नारा था जब तक सूरज चांद रहेगा करमजीत सिंह बक्शी तेरा नाम रहेगा.

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी पार्थिव शरीर पैतृक आवास पहुंचने के साथ ही पूरा शहर गमगीन हो गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारत मां के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. कैप्टन की अंतिम सम्मान यात्रा के दौरान शहर के प्रतिष्ठान बंद रहे. रास्ते भर समाज के हर तबके के लोगों ने वीर शहीद को नमन किया. हर एक जगह वीर को श्रद्धांजलि दी गई. निर्धारित रास्ते से होते हुए अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंची. जहां शहीद को सेना के जवानों और स्थानीय पुलिस कर्मियों ने सलामी दी. उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पिता ने उन्हें मुखाग्नि दी.

कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को अंतिम विदाई (ईटीवी भारत)

अंतिम यात्रा में जिला प्रशासन की ओर से हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सिख समाज से बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार के दौरान लोग मुक्तिधाम में उपस्थित रहे. जब तक शरीर पंचतत्व में विलीन नहीं हुआ लोगों ने जगह नहीं छोड़ा. इस दौरान सभी की आंखें नम रही.

Captain Karamjit Singh Bakshi cremated
कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के परिजन (ईटीवी भारत)



सिख समाज के गुरु सिंह सभा के सचिव देवेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि शहीद हमेशा दिलों में जिंदा रहते हैं. सिख समाज के बेटे ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. जिसको देश कभी भुला नहीं सकता है. सरदार करमजीत सिंह बक्शी की आगामी पांच अप्रैल को शादी होने वाली थी. इसकी तैयारी के लिए वे 10 दिन पहले ही हजारीबाग में थे. शादी तय होने के बाद वे ड्यूटी पर कश्मीर चले गए थे. परिजनों के अनुसार, हजारीबाग में 29 मार्च को शादी से जुड़ी रस्में निभाई जानी थीं. इसके बाद जम्मू में ही पांच को शादी तय थी.

Captain Karamjit Singh Bakshi cremated
कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी की अंतिम यात्रा में सेना के जवान (ईटीवी भारत)

भाजपा नेता अमित सिंह ने कहा कि करमजीत सिंह हमेशा जीवित हैं. शहीद कभी मरा नहीं करते हैं. उन्होंने देश के लिए बलिदानी दिया है. देश उनका ऋणी है. वहीं उन्होंने कहा कि यह हजारीबाग के लिए अपूर्णीय क्षति है, साथ ही गर्व की बात है कि यहां का बेटा देश के लिए काम आया है. पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद ओझा ने कहा कि मां ने एक बेटा को खोया खोया है. उनके साथ पूरे देश भर के पूर्व सैनिक हमेशा खड़े हैं. जवान के लिए यह सौभाग्य की बात होती है कि उसका शरीर तिरंगे में लिपटकर उसके घर पहुंचे.

Captain Karamjit Singh Bakshi cremated
कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी अंतिम यात्रा में लोग (ईटीवी भारत)

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास मंगलवार को हुए आईईडी धमाके में सेना के एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए थे. उनमें शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत भी थे. करमजीत हजारीबाग के जुलू पार्क के रहने वाले थे. वे अजिनदर सिंह बक्शी और नीलू बक्शी के इकलौते पुत्र थे. सैन्य अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों के द्वारा बिछाई गई आईईडी के चपेट में आने से घटनास्थल में ही शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें:

शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को रामगढ़ में दी गई श्रद्धांजलि, सैकड़ों लोगों ने शहीद को किया सलाम

रांची एयरपोर्ट पर दी गई कैप्टन करमजीत को श्रद्धांजलि, 5 अप्रैल को होने वाली थी शादी, जम्मू कश्मीर में शहीद हुए

हजारीबाग: जम्मू कश्मीर में शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को अंतिम विदाई दी. उनकी अंतिम विदाई पर पूरा शहर गमगीन दिखा. शायद ही शहर का ऐसा कोई चौक चौराहा था जहां लोगों ने फूलों का वर्षा नहीं की हो. हर ओर एक ही नारा था जब तक सूरज चांद रहेगा करमजीत सिंह बक्शी तेरा नाम रहेगा.

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी पार्थिव शरीर पैतृक आवास पहुंचने के साथ ही पूरा शहर गमगीन हो गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारत मां के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. कैप्टन की अंतिम सम्मान यात्रा के दौरान शहर के प्रतिष्ठान बंद रहे. रास्ते भर समाज के हर तबके के लोगों ने वीर शहीद को नमन किया. हर एक जगह वीर को श्रद्धांजलि दी गई. निर्धारित रास्ते से होते हुए अंतिम यात्रा मुक्तिधाम पहुंची. जहां शहीद को सेना के जवानों और स्थानीय पुलिस कर्मियों ने सलामी दी. उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पिता ने उन्हें मुखाग्नि दी.

कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को अंतिम विदाई (ईटीवी भारत)

अंतिम यात्रा में जिला प्रशासन की ओर से हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सिख समाज से बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार के दौरान लोग मुक्तिधाम में उपस्थित रहे. जब तक शरीर पंचतत्व में विलीन नहीं हुआ लोगों ने जगह नहीं छोड़ा. इस दौरान सभी की आंखें नम रही.

Captain Karamjit Singh Bakshi cremated
कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के परिजन (ईटीवी भारत)



सिख समाज के गुरु सिंह सभा के सचिव देवेंद्र सिंह बग्गा ने कहा कि शहीद हमेशा दिलों में जिंदा रहते हैं. सिख समाज के बेटे ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. जिसको देश कभी भुला नहीं सकता है. सरदार करमजीत सिंह बक्शी की आगामी पांच अप्रैल को शादी होने वाली थी. इसकी तैयारी के लिए वे 10 दिन पहले ही हजारीबाग में थे. शादी तय होने के बाद वे ड्यूटी पर कश्मीर चले गए थे. परिजनों के अनुसार, हजारीबाग में 29 मार्च को शादी से जुड़ी रस्में निभाई जानी थीं. इसके बाद जम्मू में ही पांच को शादी तय थी.

Captain Karamjit Singh Bakshi cremated
कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी की अंतिम यात्रा में सेना के जवान (ईटीवी भारत)

भाजपा नेता अमित सिंह ने कहा कि करमजीत सिंह हमेशा जीवित हैं. शहीद कभी मरा नहीं करते हैं. उन्होंने देश के लिए बलिदानी दिया है. देश उनका ऋणी है. वहीं उन्होंने कहा कि यह हजारीबाग के लिए अपूर्णीय क्षति है, साथ ही गर्व की बात है कि यहां का बेटा देश के लिए काम आया है. पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद ओझा ने कहा कि मां ने एक बेटा को खोया खोया है. उनके साथ पूरे देश भर के पूर्व सैनिक हमेशा खड़े हैं. जवान के लिए यह सौभाग्य की बात होती है कि उसका शरीर तिरंगे में लिपटकर उसके घर पहुंचे.

Captain Karamjit Singh Bakshi cremated
कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी अंतिम यात्रा में लोग (ईटीवी भारत)

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास मंगलवार को हुए आईईडी धमाके में सेना के एक कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए थे. उनमें शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत भी थे. करमजीत हजारीबाग के जुलू पार्क के रहने वाले थे. वे अजिनदर सिंह बक्शी और नीलू बक्शी के इकलौते पुत्र थे. सैन्य अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को पेट्रोलिंग के दौरान आतंकियों के द्वारा बिछाई गई आईईडी के चपेट में आने से घटनास्थल में ही शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें:

शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को रामगढ़ में दी गई श्रद्धांजलि, सैकड़ों लोगों ने शहीद को किया सलाम

रांची एयरपोर्ट पर दी गई कैप्टन करमजीत को श्रद्धांजलि, 5 अप्रैल को होने वाली थी शादी, जम्मू कश्मीर में शहीद हुए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.