बजट सत्र के पहले दिन सदन के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, जेएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग - जेएसएससी पेपर लीक
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 23, 2024, 11:35 AM IST
|Updated : Feb 23, 2024, 2:20 PM IST
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी ने जेएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. भाजपा के नेता पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर रहे हैं. भाजपा के मुख्य सचेतक प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि पेपर लीक मामले की जांच को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. सरकार को इसकी जांच सीबीआई को देनी चाहिए ताकि इसकी तह तक जाकर पता किया जा सके कि इसमें कौन-कौन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. बता दें कि आज से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है.