भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान ने अनूपगढ़ में डाला वोट, कहा - अबकी बार 400 पार - Rajasthan Loksabha Election 2024 - RAJASTHAN LOKSABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 19, 2024, 10:26 AM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 3:52 PM IST
अनूपगढ़. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण का मतदान प्रदेश में जारी है. राजस्थान की 12 सीटों के साथ देश की 102 सीटों पर जनता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रही है. इस बीच श्रीगंगानगर लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका बैलान ने भी अनूपगढ़ स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. खास बात यह है कि प्रियंका बैलान श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं हैं, जबकि उनका वोट बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में हैं. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना वोट दिया है. अबकी बार चार सौ पार. वोट डालने के बाद प्रियंका बैलान श्रीगंगानर के लिए रवाना हो गई. वहीं, श्रीगंगानगर में माटी कला बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री) प्रहलाद राय टाक ने अपने परिवार सहित मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा परिवार मोदी का परिवार और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत विकासशील देशों की श्रेणी से निकलकर विकसित देशों की श्रेणी में आ रहा है. वोट चाहे सात चरणों में पड़ें लेकिन सभी वोट श्री राम के चरणों को ध्यान में रख कर पड़ेंगे. विधायक जयदीप बिहानी ने भी अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा लोगों से मतदान की अपील की. उन्होंने अबकी बार चार सौ पार का नारा भी लगाया.