आमला सिविल अस्पताल में नवीन प्रसूति प्रतीक्षालय भवन लोकार्पण में हो गया रंग में भंग - Betul Amla Civil Hospital - BETUL AMLA CIVIL HOSPITAL
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 3, 2024, 7:51 PM IST
बैतूल। आमला के सिविल अस्पताल में नवीन प्रसूति प्रतीक्षालय भवन के लोकार्पण समारोह में रंग में भंग पड़ गया. दरअसल, समारोह में नपा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के समर्थकों ने उपेक्षा का आरोप लगाया तो मामला गर्मा गया. वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष ने भी इस संबंध में बयान जारी कर आमला बीएमओ पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. लोकार्पण कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे व उपाध्यक्ष किशोर माथनकर को आमंत्रित नहीं किया गया. नपा अध्यक्ष नितिन गाडरे ने कहा "प्रदेश सरकार जन प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए प्रतिबद्धता कार्य कर रही है. सत्ता पक्ष से जुड़े छोटे से लेकर बड़े नेताओं को बुलाकर सम्मान दिया जा रहा है. लेकिन नपाध्यक्ष होने के बावजूद नगर में होने वाले कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाकर अपमान किया जा रहा है." इस संबंध में बीएमओ डॉ.अशोक नरवरे ने कहा "मैं व्यस्त था, इसलिए बुला नहीं पाया." लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी मौजूद रहे.