बड़वानी में झमाझम बरस रहे बदरा, किसानों के सामने खड़ा हुआ बड़ा संकट - BARWANI HEAVY RAIN CROPS DESTROYED
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 24, 2024, 5:02 PM IST
बड़वानी: निमाड़ क्षेत्र की प्रमुख फसल ज्वार, बाजरा, मक्का, कपास और सोयाबीन इस बार अधिक बारिश की वजह से खराब हो गई है. अब किसानों पर आर्थिक संकट के बादल गहरा रहे हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए किसानों ने कहा, "इस बार जिले में औसत से ज्यादा बारिश हुई. बारिश अभी भी हो रही है, जिसकी वजह से हमारी सारी फसल खराब हो गई. पूरे साल की मेहनत बर्बाद होने से हमारे सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. सबसे ज्यादा असर मक्का, सोयाबीन और कपास पर पड़ा है. जो कुछ पैदावार हमें मिली है उसकी भी क्वालिटी खराब है, जिस वजह से हमें उसे कम दाम पर बेचना पडे़गा, जिससे लागत भी नहीं निकलेगी. कृषि विभाग का कोई कर्मचारी और न ही पटवारी अभी तक हमारी सुध लेने आए हैं." किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा, किसान कर्ज के तले न दबे इसलिए सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए. जिले में सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में फसल बर्बाद हुई है.