VIDEO; शिक्षा के मंदिर में बारबालाओं ने लगाए जमकर ठुमके, प्रिंसिपल ने ग्रामीणों पर थोपा - Bar Girls Dance - BAR GIRLS DANCE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 16, 2024, 7:03 PM IST
बस्तीः जिले के एक प्राइमरी स्कूल में बारबालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो गौर ब्लॉक के कठौतिया सांवडीह जलालाबाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त की रात में गांव के एक व्यक्ति ने आरकेस्ट्रा का प्रोग्राम कराया. जिसमें बारबालाओं के साथ गांव वाले भी खूभ ठुमके लगाए. हेड मास्टर पवन पवन ने बताया कि 14 की रात में स्कूल के गेट का ताला तोड़कर कुछ लोग अंदर घुस गए और इस प्रोग्राम का आयोजन किया. सुबह जब वह जब स्कूल आए तो उन्हें जानकारी हुई. इस मामले की शिकायत बीएसए और पुलिस से करेंगे. वहीं, ग्राम प्रधान रूवाब अली ने बताया कि उनकी जानकारी में यह मामला रात में आया. उन्हें लगा स्कूल में लगे ताले की चाबी हेड मास्टर के पास होती है, तो उन्होंने ही दी होगी. इसलिए कोई रोक टोक करने नहीं गए.वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की परमिशन कतई स्कूल में नहीं दी जा सकती. अगर हेड मास्टनर ने ऐसा किया है तो वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई करेंगे.