सुजीत स्वर्णकार हत्याकांड: विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग - Sujit Swarnkar murder case
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 3, 2024, 7:38 PM IST
दुर्ग:प्रदेश में लगातार हो रही हिंदू विरोधी गतिविधियों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दुर्ग जिला मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. दरअसल, 27 मई को बलरामपुर में बजरंग दल के सहसंयोजक सुजीत स्वर्णकार की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मामले में विहिप का आरोप है कि प्रशासन लगातार इस केस की अनदेखी कर रहा है. यही कारण है कि सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की ओर से राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही जल्द ही इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई.
दुर्ग के एसडीएम होने के नाते उन्हें किसी एक विशेष समुदाय का साथ नहीं देना चाहिए, हालांकि उन्होंने कुछ ऐसे कार्य किए हैं, जिससे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल काफी नाराज है. हमने जिला कलेक्टर से मांग की है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. -मनीष बुचासिया, जिला अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद
बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद ने दुर्ग जिले के एसडीएम मुकेश राउटे के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. विश्व हिन्दू परिषद का आरोप है कि प्रशासन बलरामपुर में बजरंगदल के सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार की हत्या मामले की जांच में अनदेखी कर रहा है.