बागेश्वरधाम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कलाकारों के साथ झूमे, अफ्रीकन शैली में राधे-राधे गीत की धुन पर किया नृत्य
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 3, 2024, 10:17 PM IST
छतरपुर। बागेश्वरधाम में बुंदेलखंड महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जहां महाशिवरात्रि पर 151 निर्धन कन्याओं का विवाह किया जाएगा. इस आयोजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे मंच पर अपनी कला की प्रस्तुति दे रहे कलाकारों के द्वारा किए जा रहे नृत्य को देखकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी अपने आपको रोक नहीं पाए. उन्होंने गुजरात से आए कलाकारों के साथ अफ्रीकन शैली में राधे-राधे गीत की धुन पर नृत्य किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर सुर्खियां बटोर रहा है और लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. उनके द्वारा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का मुद्दा उठाया गया था तभी से उनकी चर्चाएं होने लगी. बागेश्वरधाम में लगने वाले दरबार ने उन्हें और प्रसिद्ध बना दिया. ऐसे में वे हनुमंत कथा सुनाने के लिए देश के अलग अलग कोने का रुख करने लगे और राजनेताओं के बीच भी वे चर्चा में बने रहते हैं.