अब जज के घर में घुसा बेबी कोबरा, फन फैलाए पलंग के नीचे था बैठा - Baby Cobra Found In Kota - BABY COBRA FOUND IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 28, 2024, 9:28 AM IST
कोटा : बारिश के दौरान कोटा में सांपों के निकलने का मामला लगातार सामने आ रहा है. इससे लोग दहशत में हैं. वहीं, अब सिविल लाइंस स्थित जिला व सेशन न्यायाधीश के सरकारी आवास पर एक बेबी कोबरा निकलने का मामला सामने आया. इसकी सूचना नाजीर गोपाल जैन ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने पलंग के नीचे छुपे दो फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया. इसी तरह से बीते दिनों एक कोबरा कूलर में जा घुसा था, जिसे रॉकी डेनियल ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था. वहीं, कोटा ग्रामीण के मंडाना थाने में भी कॉमन क्रेट पहुंच गया था, जिसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.