नोटा पर वोट को लेकर मंत्री दिलीप जायसवाल का तंज, कांग्रेस के पास न नीति न नियति - Dilip Jaiswal targets Congress - DILIP JAISWAL TARGETS CONGRESS
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 13, 2024, 11:15 AM IST
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के 13 मई को इंदौर सहित आठ लोकसभा सीटों का चुनाव जारी है. इंदौर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर नोटा को वोट देने के मामले में प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हताश है, क्योंकि मध्य प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. कांग्रेस में न कोई नेता है, न कोई नियति है. इसी कारण से लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं. नोटा का प्रचार करना कोई औचित्य नहीं है. वोट करने की अपील अगर भाजपा को नहीं कह सकते थे तो किसी निर्दलीय या और जो प्रत्याशी खड़े हैं उनको भी तो समर्थन कर सकते थे. चुनाव में लड़ने वाले अन्य प्रत्याशियों ने भी कांग्रेस का समर्थन नहीं मांगा क्योंकि जो प्रत्याशी खड़े हैं वह जानते हैं कि कांग्रेस की कोई नीति नहीं है. इसलिए निर्दलीय चुनाव लड़ लेना अच्छा है. कांग्रेस हताश होने के बाद नोटा पर वोट डालने की बात कर रही है.