बोकारो में सड़क हादसे में घायल हुआ शख्स, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगा दी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 25, 2024, 7:01 AM IST
बोकारोः जिले के जैना मोड़ फुसरो मुख्य मार्ग के पिछरी मेन रोड स्थित सोनार बांध के पास सीमेंट लोड ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें पिछरी निवासी संजय मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. संजय मिश्रा फुसरो से अपने घर जा रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से जैनामोड़ की ओर से आ रहे सीमेंट लोडेड ट्रक ने टक्कर मार दी. आनन -फानन में उसे केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए बोकारो रेफर कर दिया गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी, जिससे ट्रक बीच सड़क पर ही धू-धू जल गया. मौके पर सीसीएल की अग्निशमन की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची. पेटरवार थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार मेहता ने कहा कि दुर्घटना से गुस्सा है, लोगों ने ट्रक में आग लगाई है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.