WATCH: एम्स ऋषिकेश में थप्पड़ कांड, डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर पर छोड़ा 'हाथ', सस्पेंड - AIIMS Doctor Slaps Nursing Officer - AIIMS DOCTOR SLAPS NURSING OFFICER
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 17, 2024, 4:12 PM IST
|Updated : Jun 17, 2024, 6:42 PM IST
AIIMS ऋषिकेश में विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 19 मई को एम्स ऋषिकेश में महिला चिकित्सक के साथ नर्सिंग ऑफिसर द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. इसके बाद नर्सिंग ऑफिसर को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एम्स के अंदर गाड़ी दौड़ाकर गिरफ्तार किया था. ये मामला अभी थमा ही था कि 15 जून को एम्स ऋषिकेश में डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ जड़ दिया. पूरी घटना एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर की है. बताया गया कि रुद्रप्रयाग हादसे में घायलों को एम्स लाया गया था. इसके मद्देनजर ऑपरेशन थिएटर को खाली कराया जा रहा था. इस दौरान किसी बात को लेकर डॉक्टर और महिला नर्सिंग ऑफिसर के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान डॉक्टर ने महिला नर्सिंग ऑफिसर को थप्पड़ मार दिया. अन्य नर्सिंग अधिकारियों ने मामला शांत कराया. फिलहाल डॉक्टर को निलंबित के साथ ही ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, अब डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर के बीच विवाद का वीडियो सामने आया है.