बर्फबारी के बाद चांदी सी चमक उठी पहाड़ियां, देखें वीडियो - ithoragarh Hill Station
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 3, 2024, 12:25 PM IST
इन दिनों पर्वतीय अंचलों में बर्फबारी से नजारा दिलकश बना हुआ है. सभी हिल स्टेशनों में चारों ओर बर्फ की चादर बिछी हुई है. वहीं पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग बारिश और बर्फबारी के बाद पर्वतमालाएं बर्फ से लकदक हो गई हैं. वहीं धूप निकलते ही बर्फ चांदी सी चमक रही है. चौकोड़ी और बेरीनाग घूमने आये पर्यटक भी हिमालय का दीदार कर रहे हैं और बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं लंबे समय के बाद पहाड़ों में बर्फबारी होने से मौसम भी सुहावना बना हुआ है.वहीं इन दिनों पिथौरागढ़ के बेरीनाग के आसपास की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए हैं. बर्फबारी होने से बड़ी तादाद में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं.वहीं मार्गों पर बर्फ व पाला पड़ा होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बर्फबारी होने से स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं.वहीं हिल स्टेशनों में बर्फबारी होने से ट्रैकिंग के शौकीन काफी तादाद में पहुंच रहे हैं.
पढ़ें-प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार, मैदानों में रहेगा कोहरे का कहर