हादसे के बाद प्रतिबंधित थाई मांगुर से भरा पिकअप वैन पलटा, सड़क पर बिखरे मछलियों को लूटने की मची होड़ - People looted fish in dhanbad - PEOPLE LOOTED FISH IN DHANBAD
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 31, 2024, 9:35 PM IST
धनबाद: जिले के हावड़ा-नई दिल्ली नेशनल हाइवे के रास्ते प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की तस्करी कर रहा एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत तोपचांची बाजार के पास पिकअप वैन के पलटने से सड़क में मछली बिखर गई. जिसके बाद ग्रामीणों में मछली को लूटने की होड़ मच गई. जिसे जो हाथ लगा उसी में भर भरकर मछली ले अपने घर ले जाने लगे. जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी, वे मौके पर मछलियां लूटने पहुंच गए और रोड पर बिखरे लगभग सभी मछलियों को लूट कर ले गए. घटना की सूचना मिलते तोपचांची पुलिस घटना स्थल में पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों ने सभी मछलियां लूट ली थीं. फिलहाल पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और आगे की पड़ताल में जुट गई है.