अलवर में चलती कार में लगी आग, चालक ने समय पर निकलकर बचाई जान - Fire Broke Out in A Moving Car - FIRE BROKE OUT IN A MOVING CAR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 10, 2024, 4:33 PM IST
अलवर: जिले के राजगढ़ कस्बे के चांदपुर गांव के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक को आग का पता लगते ही उसने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार यह कार गढ़ीसवाईराम की ओर से रैणी की तरफ जा रही थी. तभी अचानक हादसा हुआ. गाड़ी में आग को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कार चालक लोकेश योगी ने बताया कि वह दौसा जिले के मुडिया गांव का निवासी है. वह किसी काम के चलते गढ़ीसवाईराम की ओर से रैणी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उसे कार में तार जलने की दुर्गंध आई और अचानक कार के इंजन धुएं का गुबार के साथ आग लग गई. वाहन मालिक ने बताया कि उसने समय रहते कर को रोड साइड में लगाया और उसके अंदर से निकलकर अपनी जान बचाई.