बीकानेर: जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से पाकिस्तान की नापाक हरकत देखने को मिली है. सीमा पार से आया एक संदिग्ध गुब्बारा भारतीय क्षेत्र में पाया गया, जिस पर पीआईए यानि पाकिस्तानी एयरलाइंस लिखा हुआ है. गुब्बारा चक 2 KJD इलाके में एक सरसों के खेत में मिला. जिसके बाद तुरंत पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को सूचित किया गया. खाजूवाला एसएचओ सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया है. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और खाजूवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
पूर्व में मिल चुके गुब्बारे: गौरतलब है कि पूर्व में भी बीकानेर जिले से सटी अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा के खाजूवाला के पूगल थाना क्षेत्र में कई बार ऐसे गुब्बारे देखे गए हैं. अक्सर ये गुब्बारे किसानों के खेतों में मिलते रहे हैं. हालांकि इनमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसको लेकर सतर्क हैं.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कठुआ में भारत-पाक सीमा के पास मिला पाकिस्तानी गुब्बारा - PAKISTANI BALLOON
BSF और पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया. सुरक्षा एजेंसियों ने इसको लेकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं ग्रामीणों और सीमा क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है और सीमा पार से आती किसी भी संदिग्ध वस्तु और गतिविधियों की तत्काल सूचना देने को कहा गया है. दरअसल सीमा सीमा क्षेत्र से हमेशा आने वाला प्लेन की तरह दिखने वाला गुब्बारा सफेद और हरे रंग का होता है, लेकिन इस बार गुब्बारे का रंग हरे की बजाय पिंक है.