भीलवाड़ा शहर में निकली विशाल कावड़ यात्रा, तिरंगे के साथ लगे भारत माता के जयकारे - Kavad Yatra in Bhilwara - KAVAD YATRA IN BHILWARA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 29, 2024, 2:09 PM IST
भीलवाड़ा. सावन के दूसरे सोमवार को मौके पर आज शिव भक्तों ने भीलवाड़ा शहर की लेबर कॉलोनी से भीलवाड़ा शहर के प्रमुख बाजार में होते हुए प्रसिद्ध हरणी महादेव तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली. इस कावड़ यात्रा में हाथी, घोड़ा सहित राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ ही सैकड़ों कावड़िए भगवान बम-बम भोले नाथ के जयकारे लगाते हुए हरणी महादेव जा रहे हैं. साथ ही, आज सावन के दूसरे सोमवार को जिले के शिव मंदिरों में सहस्त्र धारा के साथ ही शिवलिंग का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की जा रही है. कावड़िए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लहराते हुए भारत माता की जयकारे लगा रहे थे.