Watch: गहरे कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, 6 घंटे तक चला रेसक्यू ऑपरेशन, फिर क्या हुआ? - Baby Elephant Rescued From Well - BABY ELEPHANT RESCUED FROM WELL

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 7:14 PM IST

नीलगिरी: तमिलनाडु के पर्यटकीय जिला नीलगिरी क्षेत्र में एक हाथी का बच्चा गहरे कुएं में गिर गया. मामला जिले के पंडालुर कुरिंजी नगर इलाके की है. खबर के मुताबिक, 28 मई की रात हाथियों का एक झुंड इलाके से जब गुजर रहा था. ठीक उसी वक्त एक चंचल और प्यारा सा हाथी का बच्चा फिसलकर गहरे कुएं में गिर गया. लोगों ने जब हाथियों के एक झुंड को वहां देखा तो उन्हें शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि हाथी कुएं के पास खड़े हैं. टीम ने हाथियों को वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन हाथी के बच्चे की मां वहां से नहीं हटी. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद हाथियों को वहां से हटाया गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथी के बच्चे को बचाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता ली. इस दौरान हाथी का बच्चा कुएं से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करता दिखा. हाथी को बचाने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता से कुएं के आसपास की मिट्टी को हटाया गया. करीब 6 घंटे तक चले रेसक्यू ऑपरेशन के बाद हाथी के बच्चे को बचा लिया गया. बता दें कि, करीब 11 घंटे तक हाथी का बच्चा गहरे कुएं के अंदर फंसा रहा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें:  कचरे में प्लास्टिक वेस्ट खा रहे हाथी, वन्य जीव प्रेमियों ने जताई चिंता 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.