जमशेदपुर में सरस्वती पूजा की धूम, 31 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा लोगों को कर रही आकर्षित - जमशेदपुर में सरस्वती पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 14, 2024, 7:20 PM IST
जमशेदपुरः शहर में चारों ओर सरस्वती पूजा की धूम मची हुई है. पूजा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया. बच्चे मां सरस्वती की पूजा में लीन हैं. वहीं सरस्वती पूजा को लेकर जमशेदपुर में कई स्थानों में आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसी क्रम में बारीडीह इलाके के ट्रांसपोर्ट मैदान में राधा कृष्णा ब्यॉज क्लब के बैनर तले सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी की ओर से सरस्वती पूजा आयोजित की की गई है. यहां स्थापित की गई मां सरस्वती की प्रतिमा की काफी चर्चा हो रही है. इस बार भी कमेटी की ओर से 31 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा पंडाल में स्थापित की गई हैं. पूजा कमेटी का दावा है झारखंड में मां सरस्वती की यह सबसे बड़ी प्रतिमा है. कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस प्रतिमा को बंगाल के कारीगरों के अथक प्रयास से तीन माह में तैयार किया गया है. यहां 18 फरवरी तक पूजा आयोजित की जाएगी.