Watch : केरल में उत्सव के दौरान हिंसक हुए हाथी, मची भगदड़ - fight between two elephants - FIGHT BETWEEN TWO ELEPHANTS
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 23, 2024, 3:04 PM IST
पूरम उत्सव के दौरान केरल के त्रिशूर में 2 हाथी हिंसक हो गए और लड़ने लगे. इस दौरान तीन लोग घायल हो गए. हाथियों को अरट्टुपुझा पूरम के लिए लाया गया था. लेकिन उत्सव के दौरान एक हाथी उग्र हो गया और पड़ोस में खड़े हाथी पर हमला करना शुरू कर दिया. घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे की है. महोत्सव बिना किसी परेशानी के चल रहा था. समापन होने वाला था इसी दौरान एक हाथी ने पास के हाथी पर हमला कर दिया. हाथियों को लड़ते देख पूरम देखने आए कई लोग तितर-बितर हो गए और मौके से भागने की कोशिश करने लगे. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद हाथी दस्ता के सदस्यों ने करीब ग्यारह बजे हाथियों को काबू में किया.