मैराथन में उमड़ा धावकों का हुजूम, 21 किलोमीटर की रेस में 3 हजार से ज्यादा धावकों ने लिया हिस्सा - 21 kilometer marathon - 21 KILOMETER MARATHON
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 18, 2024, 10:39 AM IST
सिरोही. जिले के आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से संस्थान की पूर्व प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की पुण्यतिथि के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन में रविवार को सुबह 6 बजे तलहटी से माउंट आबू तक दौड़ का आयोजन हुआ. मैराथन में 3 हज़ार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया. दौड़ शुरू होने से पूर्व स्थानीय विधायक मोतीराम कोली, पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, एसडीएम विरमाराम, संस्थान के बीके मृत्युँजय, बीके करुणा भाई, कोमल भाई ने झंडी दिखाकर और मशाल जलाकर दौड़ को रवाना किया. इस अवसर पर विधायक कोली ने कहा की इतनी बड़ी संख्या में इस मैराथन में हिस्सा लेने देशभर से प्रतिभागी आए हैं इससे प्रतीत होता है की देश में स्वास्थ्य के प्रति कितनी जागरूकता है. मैराथन दौड़ में पहले स्थान पर कल्पेश देवासी रहे तो वहीं दूसरे पायदान पर माउंट आबू निवासी वरुण व तीसरे स्थान पर रोहित ने कब्जा जमाया.