ETV Bharat / technology

तीन इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च हो गई Tata Curvv, जानें क्या है कीमत और फीचर्स - Tata Curvv ICE Version Launched

Tata Motors ने अपनी एसयूवी कूपे कार Tata Curvv का ICE वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसे तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने इस कार को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इसे कुल 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं.

TATA CURVV ICE VERSION LAUNCHED
Tata Curvv ICE वर्जन हुआ लॉन्च (फोटो - Tata Motors)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Sep 2, 2024, 3:14 PM IST

हैदराबाद: घरेलू कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने कुछ समय पहले ही अपनी एसयूवी कूपे Tata Curvv का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इस कार का आंतरिक दहन इंजन (ICE) वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस एसयूवी कूपे को तीन इंजन विकल्प प्रदान किए हैं. इसे 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इस वर्जन को कुल आठ वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Tata Curvv का डिज़ाइन: Tata Curvv ICE का डिज़ाइन कमोबेश Tata Curvv EV जैसा लगता है. हालांकि अंतर सिर्फ़ फ्रंट ग्रिल और एयर वेंट्स में देखने को मिलता है. Curvv ICE में कूपे SUV का लुक बरकरार है, जिससे यह इस सेगमेंट की दो कारों में से एक बन गई है, जिसमें पहली Citroen Basalt है, जिसे फ्रेंच कार निर्माता ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में उतारा था.

TATA CURVV ICE VERSION LAUNCHED
Tata Curvv ICE का इंटीरियर (फोटो - Tata Motors)

Tata Curvv का इंटीरियर और फीचर्स: Tata Curvv का इंटीरियर Curvv EV की तरह ही प्रीमियम देखने को मिलता है. इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जोकि Tata Harrier में भी देखने को मिलता है. इस कूपे एसयूवी में डैशबोर्ड की लंबाई के साथ एम्बिएंट लाइटिंग की एक पट्टी भी शामिल है, जो इंटीरियर को प्रीमियम लुक और फील देती है.

इसके डैशबोर्ड में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा, इसमें 9-स्पीकर वाला JBL ऑडियो सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर दिया गया है.

TATA CURVV ICE VERSION LAUNCHED
Tata Curvv ICE में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स (फोटो - Tata Motors)

क्या मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स: इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Tata Curvv के सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड तौर पर फिटमेंट के रूप में छह एयरबैग शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर उच्च ट्रिम्स में ADAS का फीचर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे हाई एंड फीचर देखने को मिलते हैं.

TATA CURVV ICE VERSION LAUNCHED
Tata Curvv ICE का फ्रंट एंड साइड प्रोफाइल (फोटो - Tata Motors)

Tata Curvv के इंजन ऑप्शन: कंपनी ने इस कार के साथ अपने ग्राहकों के लिए तीन इंजनों का विकल्प दिया है, जिनमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है. पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 118 बीएचपी की पावर और 170 एनएम टॉर्क देता है. वहीं दूसरा बिल्कुल नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 123 बीएचपी पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है.

वहीं डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.5-लीटर डीजल यूनिट है, जो 113 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है. तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे, जिससे Tata Curvv ICE अपने सेगमेंट में पहली डीजल कार होगी, जिसमें डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.

TATA CURVV ICE VERSION LAUNCHED
Tata Curvv ICE का रियर प्रोफाइल (फोटो - Tata Motors)

Tata Curvv का मुकाबला: वैसे तो अपने खास बॉडी स्टाइल के चलते Citroen Basalt के अलावा भारतीय बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन कीमत के आधार पर यह कार Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Honda Elevate, MG Astor, Skoda Kushaq, Toyota Hyryder और Volkswagen Taigun से मुकाबला करेगी.

हैदराबाद: घरेलू कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने कुछ समय पहले ही अपनी एसयूवी कूपे Tata Curvv का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इस कार का आंतरिक दहन इंजन (ICE) वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस एसयूवी कूपे को तीन इंजन विकल्प प्रदान किए हैं. इसे 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इस वर्जन को कुल आठ वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Tata Curvv का डिज़ाइन: Tata Curvv ICE का डिज़ाइन कमोबेश Tata Curvv EV जैसा लगता है. हालांकि अंतर सिर्फ़ फ्रंट ग्रिल और एयर वेंट्स में देखने को मिलता है. Curvv ICE में कूपे SUV का लुक बरकरार है, जिससे यह इस सेगमेंट की दो कारों में से एक बन गई है, जिसमें पहली Citroen Basalt है, जिसे फ्रेंच कार निर्माता ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में उतारा था.

TATA CURVV ICE VERSION LAUNCHED
Tata Curvv ICE का इंटीरियर (फोटो - Tata Motors)

Tata Curvv का इंटीरियर और फीचर्स: Tata Curvv का इंटीरियर Curvv EV की तरह ही प्रीमियम देखने को मिलता है. इसमें 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जोकि Tata Harrier में भी देखने को मिलता है. इस कूपे एसयूवी में डैशबोर्ड की लंबाई के साथ एम्बिएंट लाइटिंग की एक पट्टी भी शामिल है, जो इंटीरियर को प्रीमियम लुक और फील देती है.

इसके डैशबोर्ड में Apple CarPlay और Android Auto के साथ 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा, इसमें 9-स्पीकर वाला JBL ऑडियो सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर दिया गया है.

TATA CURVV ICE VERSION LAUNCHED
Tata Curvv ICE में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स (फोटो - Tata Motors)

क्या मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स: इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Tata Curvv के सभी ट्रिम्स में स्टैंडर्ड तौर पर फिटमेंट के रूप में छह एयरबैग शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर उच्च ट्रिम्स में ADAS का फीचर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे हाई एंड फीचर देखने को मिलते हैं.

TATA CURVV ICE VERSION LAUNCHED
Tata Curvv ICE का फ्रंट एंड साइड प्रोफाइल (फोटो - Tata Motors)

Tata Curvv के इंजन ऑप्शन: कंपनी ने इस कार के साथ अपने ग्राहकों के लिए तीन इंजनों का विकल्प दिया है, जिनमें दो टर्बो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है. पहला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 118 बीएचपी की पावर और 170 एनएम टॉर्क देता है. वहीं दूसरा बिल्कुल नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 123 बीएचपी पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है.

वहीं डीजल इंजन की बात करें तो यह 1.5-लीटर डीजल यूनिट है, जो 113 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है. तीनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे, जिससे Tata Curvv ICE अपने सेगमेंट में पहली डीजल कार होगी, जिसमें डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा.

TATA CURVV ICE VERSION LAUNCHED
Tata Curvv ICE का रियर प्रोफाइल (फोटो - Tata Motors)

Tata Curvv का मुकाबला: वैसे तो अपने खास बॉडी स्टाइल के चलते Citroen Basalt के अलावा भारतीय बाजार में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन कीमत के आधार पर यह कार Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Honda Elevate, MG Astor, Skoda Kushaq, Toyota Hyryder और Volkswagen Taigun से मुकाबला करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.