ETV Bharat / technology

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Eye प्रोटेक्शन से लैस 11 इंच स्क्रीन वाला Redmi Pad SE, यहां देखें फीचर्स, प्राइस - Redmi Pad SE launch Date - REDMI PAD SE LAUNCH DATE

Redmi Pad SE launch Date : Xiaomi का Redmi Pad SE के लॉन्च की डेट आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सामने आ गई है. जानिए शानदार फीचर्स से लैस Redmi Pad SE टैबलेट भारतीय मार्केट में कब देगा दस्तक. प्राइस और सबकुछ यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Apr 18, 2024, 6:50 PM IST

हैदराबाद: महीनों के इंतजार के बाद Xiaomi का Redmi Pad SE आखिरकार 23 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए कमर कस चुका है. Xiaomi का स्मार्टर लिविंग 2024 शेल्फ इवेंट जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए अपनी प्रभावशाली सुविधाएं लेकर आ रहा है. Redmi Pad SE टैबलेट के लॉन्च की पुष्टि करते हुए Xiaomi के सोशल मीडिया अकाउंट टीजर से भरे हुए हैं. कंपनी ने पोस्ट शेयर कर टैगलाइन दिया शानदार डिस्प्ले, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ Redmi Pad SE आपके साथ एक शानदार अनुभव देने का वादा करता है. जीएसएम एरिना के अनुसार Redmi Pad SE के फीचर्स शानदार हैं.

Redmi Pad SE
Redmi Pad SE
Redmi Pad SE
Redmi Pad SE

Redmi Pad SE टेबलेट के फीचर्स

  1. Redmi Pad SE में 400 के साथ 11-इंच 1200x1920 90 हर्ट्ज एलसीडी टच स्क्रीन है.
  2. Redmi Pad SE में स्पेशल ब्राइटनेस है.
  3. Redmi Pad SE में यूजर्स के लिए शानदार स्टोरेज हैं.
  4. Redmi Pad SE में 8 MP का रियर कैमरा, 5 MP का सेल्फी कैमरा है.
  5. Redmi Pad SE में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8000 mAh एमएएच की बैटरी है.
Redmi Pad SE
Redmi Pad SE

इतनी हो सकती है कीमत
इसके साथ ही Redmi Pad SE टैबलेट के और भी कुछ खासियत की बात करें तो इसमें क्वॉड स्पीकर सेटअप मिलेगा, जो कि Dolby Atmos को सपोर्ट करता है. वहीं, बैटरी की बात करें तो सस्ते और तगड़े फीचर्स से लैस टैबलेट 8000 mAh एमएएच की बैटरी वाला रेडमी फुल चार्जिंग टैबलेट 43 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम के साथ आ रहा है. आगे बता दें कि 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार Redmi Pad SE इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है. जानकारी के अनुसार यूरोपीय मार्केट्स में इस टैबलेट की कीमत 25 हजार रुपये के करीब है. वहीं, भारतीय मार्केट में इसकी कीमत कितनी होगी इसका कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.

Redmi Pad SE
Redmi Pad SE
यह भी पढ़ें: रैंप पर उतरेंगी AI जेनरेटेड मॉडल्स, Miss AI को जानें क्या मिलेगा इनाम

हैदराबाद: महीनों के इंतजार के बाद Xiaomi का Redmi Pad SE आखिरकार 23 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए कमर कस चुका है. Xiaomi का स्मार्टर लिविंग 2024 शेल्फ इवेंट जल्द ही भारतीय यूजर्स के लिए अपनी प्रभावशाली सुविधाएं लेकर आ रहा है. Redmi Pad SE टैबलेट के लॉन्च की पुष्टि करते हुए Xiaomi के सोशल मीडिया अकाउंट टीजर से भरे हुए हैं. कंपनी ने पोस्ट शेयर कर टैगलाइन दिया शानदार डिस्प्ले, लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ Redmi Pad SE आपके साथ एक शानदार अनुभव देने का वादा करता है. जीएसएम एरिना के अनुसार Redmi Pad SE के फीचर्स शानदार हैं.

Redmi Pad SE
Redmi Pad SE
Redmi Pad SE
Redmi Pad SE

Redmi Pad SE टेबलेट के फीचर्स

  1. Redmi Pad SE में 400 के साथ 11-इंच 1200x1920 90 हर्ट्ज एलसीडी टच स्क्रीन है.
  2. Redmi Pad SE में स्पेशल ब्राइटनेस है.
  3. Redmi Pad SE में यूजर्स के लिए शानदार स्टोरेज हैं.
  4. Redmi Pad SE में 8 MP का रियर कैमरा, 5 MP का सेल्फी कैमरा है.
  5. Redmi Pad SE में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8000 mAh एमएएच की बैटरी है.
Redmi Pad SE
Redmi Pad SE

इतनी हो सकती है कीमत
इसके साथ ही Redmi Pad SE टैबलेट के और भी कुछ खासियत की बात करें तो इसमें क्वॉड स्पीकर सेटअप मिलेगा, जो कि Dolby Atmos को सपोर्ट करता है. वहीं, बैटरी की बात करें तो सस्ते और तगड़े फीचर्स से लैस टैबलेट 8000 mAh एमएएच की बैटरी वाला रेडमी फुल चार्जिंग टैबलेट 43 दिनों तक स्टैंडबाय टाइम के साथ आ रहा है. आगे बता दें कि 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार Redmi Pad SE इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है. जानकारी के अनुसार यूरोपीय मार्केट्स में इस टैबलेट की कीमत 25 हजार रुपये के करीब है. वहीं, भारतीय मार्केट में इसकी कीमत कितनी होगी इसका कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.

Redmi Pad SE
Redmi Pad SE
यह भी पढ़ें: रैंप पर उतरेंगी AI जेनरेटेड मॉडल्स, Miss AI को जानें क्या मिलेगा इनाम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.