हैदराबाद: स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने कुछ समय पहले ही अपनी नई जनरेशन Maruti Swift को बाजार में उतारा था. अब कंपनी ने इसका CNG वर्जन भी लॉन्च कर दिया है, जो पहले से ज्यादा बेहतर माइलेज का दावा करता है. कंपनी ने Maruti Swift CNG को 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
कंपनी का कहना है कि Maruti Swift CNG वेरिएंट की डिलीवरी 12 अक्टूबर 2024 से शुरू की जाएगी. मारुति ने नई Swift CNG को तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें VXi, VXi (O) और ZXi शामिल हैं. नई जनरेशन Maruti Swift में एक नया 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है.
यह इंजन 80 बीएचपी की पावर और 112 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. CNG ईंधन पर इस इंजन की पावर और टॉर्क और भी कम हो जाते हैं. CNG पर यह इंजन 69 बीएचपी की पावर और 102 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है. वैसे तो इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन CNG के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ही विकल्प मिलता है.
Maruti Swift CNG की कीमत
Maruti Swift VXi CNG | 8.19 लाख रुपये |
Maruti Swift VXi (O) CNG | 8.46 लाख रुपये |
Maruti Swift ZXi CNG | 9.19 लाख रुपये |
* सभी कीमतें एक्स-शोरूम |
इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि CNG ईंधन पर नई Maruti Swift 32.85 किमी/किग्रा का माइलेज प्रदान करेगी. नई मारुति स्विफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी फॉग लाइट्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, नौ-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और ओटीए अपडेट शामिल हैं.