ETV Bharat / technology

Tata Curvv ICE और Maruti Dzire के साथ अगले माह लॉन्च होंगी ये 6 कारें, मर्सिडीज की कार भी शामिल - New Car Launches In Sep 2024

सितंबर 2024 की शुरुआत के साथ ही इस साल का त्योहारी सीजन और समीप आ जाएगा, जिसे ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है. अगले माह कार कंपनियां अपने कई उत्पाद बाजार में उतारने वाली हैं. इन में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स, एमजी मोटर, हुंडई मोटर जैसी कंपनियां शामिल हैं.

These cars will be launched in September 2024
सितंबर 2024 में लॉन्च होंगी ये कारें (फोटो - Hyundai, Tata Motors, Mercedes-Benz)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Aug 27, 2024, 2:26 PM IST

हैदराबाद: इस साल का त्योहारी सीजन बस कुछ ही समय दूर है और त्योहारी सीजन में हर कोई अपने घर में कोई नई चीज लाने की योजना बनाता है. इसी को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां अपने कुछ नए उत्पाद बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं. कुछ कार कंपनियां नए उत्पादों को उतार रहीं हैं, वहीं कुछ कंपनियां अपने मौजूदा उत्पादों को फेसलिफ्ट अपग्रेड देंगे. तो चलिए नजर डालते हैं सितंबर 2024 में लॉन्च होने वाली नई कारों पर...

1. Tata Curvv ICE

घरेलू कार निर्माता टाटा मोटर्स ने इस महीने की शुरुआत में अपनी नई कूपे एसयूवी Tata Curvv EV को बाजार में उतारा था और कंपनी 2 सितंबर को इसके ICE वर्जन को बाजार में उतारने वाली है. लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा किया जाएगा. नई Curvv कंपनी की नई ईवी-फर्स्ट रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत पहले इसका ईवी वर्जन लॉन्च किया गया था.

Tata Curvv ICE
Tata Curvv ICE (फोटो - Tata Motors)

ICE वर्जन में इंजन की बात करें तो इसके हुड के नीचे 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है. इनके साथ गियरबॉक्स विकल्पों पर नजर डालें तो, सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि Tata Curvv भारतीय बाजार में डीजल-डीसीटी कॉम्बो वाली पहली कार होगी.

2. Hyundai Alcazar facelift

अगले माह फेसलिफ़्टेड Hyundai Alcazar को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. हाल ही में कंपनी ने इसके एक्सटीरियर डिजाइन का खुलासा किया है. इसी के साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार Hyundai की यह नई SUV 9 सितंबर को सामने आने वाली है और तभी इसकी कीमतों का भी खुलासा होगा.

Hyundai Alcazar Facelift
Hyundai Alcazar Facelift (फोटो - Hyundai Motor)

एक्सटीरियर में बड़े बदलावों के अलावा 2024 Hyundai Alcazar में दो बड़ी स्क्रीन, ADAS सूट, नई अपहोल्स्ट्री और अन्य चीजों के साथ अपडेटेड फीचर्स लिस्ट मिलने वाली है. हालांकि पावरट्रेन में बदलाव संभव नहीं है और यह मौजूदा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ ही आएगी, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा जाता है.

3. Mercedes-Maybach EQS

लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Maybach 5 सितंबर को स्थानीय बाजार में नई Mercedes-Maybach EQS लॉन्च करेगी. बता दें कि इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी को बीते साल चीन में पहली बार प्रदर्शित किया गया था. विशेष एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें Maybach का लोगो हर जगह दिखाई देने वाला है, वहीं हर जगह क्रोम इन्सर्ट और बड़े आकर्षक एलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं.

Mercedes-Maybach EQS
Mercedes-Maybach EQS (फोटो - Mercedes-Benz)

इंटीरियर में मेबैक-स्पेसिफिक इन्सर्ट और ग्राफिक्स के साथ एक परिचित EQS SUV थीम मिलने वाली है. दूसरी पंक्ति में MBUX टैबलेट और पीछे की सीट के यात्रियों के लिए दो 11.6-इंच के स्क्रीन होंगे. इस कार को 108.4kWh के बैटरी पैक से पावर मिलेगी, जो इसके डुअल मोटर सेट्अप को ताकत देगी और इनसे कार के चारों व्हील को शक्ति मिलेगी. ये मोटर 658bhp पावर और 950Nm का टॉर्क प्रदान करेंगी. फुल चार्ज करने पर कार 600km की रेंज का दावा करती है.

4. Tata Nexon CNG

टाटा मोटर्स ने इस साल कई लॉन्च किए. अगले माह जहां कंपनी अपनी Curvv के ICE वर्जन को बाजार में उतारने जा रही है, वहीं दूसरी ओर कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon के सीएनजी वर्जन को भी लॉन्च करने वाली है. Nexon CNG इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित की गई थी, जो भारत में पहली टर्बो-पेट्रोल-सीएनजी कार होने वाली है.

Tata Nexon CNG
Tata Nexon CNG (फोटो - Tata Motors)

वैसे तो इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पेट्रोल मोड में इसका पावर आउटपुट स्टैंडर्ड वर्जन के समान ही रहेगा. डुअल सीएनजी सिलेंडर टैंक की विशेषता वाली यह कार मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आएगी. लॉन्च के बाद, कार में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी सहित सबसे व्यापक पावरट्रेन विकल्प होंगे.

5. MG Windsor EV

MG Motor भी अगले माह अपनी एक इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को लॉन्च करने वाली है, जिसे कंपनी एक CUV (क्रॉसओवर युटिलिटी व्हीकल) के तौर पर प्रचारित कर रही है. मूल रूप से यह अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली Wuling Cloud EV का री-बैज्ड वर्जन है, जिसे आगामी 11 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में MG Motor ने JSW के साथ करार किया है, जिसके बाद Windsor EV इस सहयोग का पहला उत्पाद है.

MG Windsor EV
MG Windsor EV (फोटो - MG Motor India)

एमजी ने अब तक कई बार इस कार के टीजर जारी किए हैं, जिनसे इसके डिजाइन एलिमेंट्स के बारे में जानकारी मिलती है. इसमें एलईडी लाइट बार, पैनोरमिक सनरूफ, स्टीयरिंग व्हील और रियर-सीट पैकेज जैसे प्रमुख फीचर्स दिए जाएंगे. वैश्विक स्तर पर, कार को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, हालांकि इस बात की जानकारी नहीं भारत में इसके स्पेसिफिकेशन क्या होंगे. हालांकि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 460 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है.

6. New Maruti Dzire

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने मई 2024 में ही Swift का 4-जेन मॉडल लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह तय था कि कंपनी जल्द ही कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Dzire का भी नया जेनरेशन मॉडल उतारेगी. कंपनी नेक्स्ट-जेन Dzire को अगले माह बाजार में उतार सकती है. जहां एक ओर सब-4-मीटर सेडान सेगमेंट शांत हुआ पड़ा है, वहीं इसकी लॉन्च के साथ इसमें नई जान आ सकती है.

Maruti Suzuki Dzire 3-Gen
Maruti Suzuki Dzire 3-Gen (फोटो - Maruti Suzuki India)

इस सेगमेंट में पहले से ही Hyundai Aura, Honda Amaze और Tata Tigor बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 2024 Dzire की जो जानकारियां अब तक सामने आई हैं, उनसे यह पता चलता है कि इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, अपडेटेड Swift के अनुरूप नया डिज़ाइन और बहुत कुछ मिलेगा. इसमें नया 1.2-लीटर, Z12E पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 80bhp पावर और 112Nm टॉर्क प्रदान करेगा. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा.

हैदराबाद: इस साल का त्योहारी सीजन बस कुछ ही समय दूर है और त्योहारी सीजन में हर कोई अपने घर में कोई नई चीज लाने की योजना बनाता है. इसी को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां अपने कुछ नए उत्पाद बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं. कुछ कार कंपनियां नए उत्पादों को उतार रहीं हैं, वहीं कुछ कंपनियां अपने मौजूदा उत्पादों को फेसलिफ्ट अपग्रेड देंगे. तो चलिए नजर डालते हैं सितंबर 2024 में लॉन्च होने वाली नई कारों पर...

1. Tata Curvv ICE

घरेलू कार निर्माता टाटा मोटर्स ने इस महीने की शुरुआत में अपनी नई कूपे एसयूवी Tata Curvv EV को बाजार में उतारा था और कंपनी 2 सितंबर को इसके ICE वर्जन को बाजार में उतारने वाली है. लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा किया जाएगा. नई Curvv कंपनी की नई ईवी-फर्स्ट रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत पहले इसका ईवी वर्जन लॉन्च किया गया था.

Tata Curvv ICE
Tata Curvv ICE (फोटो - Tata Motors)

ICE वर्जन में इंजन की बात करें तो इसके हुड के नीचे 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है. इनके साथ गियरबॉक्स विकल्पों पर नजर डालें तो, सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCA गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि Tata Curvv भारतीय बाजार में डीजल-डीसीटी कॉम्बो वाली पहली कार होगी.

2. Hyundai Alcazar facelift

अगले माह फेसलिफ़्टेड Hyundai Alcazar को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. हाल ही में कंपनी ने इसके एक्सटीरियर डिजाइन का खुलासा किया है. इसी के साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसे 25,000 रुपये में बुक किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार Hyundai की यह नई SUV 9 सितंबर को सामने आने वाली है और तभी इसकी कीमतों का भी खुलासा होगा.

Hyundai Alcazar Facelift
Hyundai Alcazar Facelift (फोटो - Hyundai Motor)

एक्सटीरियर में बड़े बदलावों के अलावा 2024 Hyundai Alcazar में दो बड़ी स्क्रीन, ADAS सूट, नई अपहोल्स्ट्री और अन्य चीजों के साथ अपडेटेड फीचर्स लिस्ट मिलने वाली है. हालांकि पावरट्रेन में बदलाव संभव नहीं है और यह मौजूदा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ ही आएगी, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा जाता है.

3. Mercedes-Maybach EQS

लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Maybach 5 सितंबर को स्थानीय बाजार में नई Mercedes-Maybach EQS लॉन्च करेगी. बता दें कि इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी को बीते साल चीन में पहली बार प्रदर्शित किया गया था. विशेष एलिमेंट्स की बात करें तो इसमें Maybach का लोगो हर जगह दिखाई देने वाला है, वहीं हर जगह क्रोम इन्सर्ट और बड़े आकर्षक एलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं.

Mercedes-Maybach EQS
Mercedes-Maybach EQS (फोटो - Mercedes-Benz)

इंटीरियर में मेबैक-स्पेसिफिक इन्सर्ट और ग्राफिक्स के साथ एक परिचित EQS SUV थीम मिलने वाली है. दूसरी पंक्ति में MBUX टैबलेट और पीछे की सीट के यात्रियों के लिए दो 11.6-इंच के स्क्रीन होंगे. इस कार को 108.4kWh के बैटरी पैक से पावर मिलेगी, जो इसके डुअल मोटर सेट्अप को ताकत देगी और इनसे कार के चारों व्हील को शक्ति मिलेगी. ये मोटर 658bhp पावर और 950Nm का टॉर्क प्रदान करेंगी. फुल चार्ज करने पर कार 600km की रेंज का दावा करती है.

4. Tata Nexon CNG

टाटा मोटर्स ने इस साल कई लॉन्च किए. अगले माह जहां कंपनी अपनी Curvv के ICE वर्जन को बाजार में उतारने जा रही है, वहीं दूसरी ओर कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon के सीएनजी वर्जन को भी लॉन्च करने वाली है. Nexon CNG इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित की गई थी, जो भारत में पहली टर्बो-पेट्रोल-सीएनजी कार होने वाली है.

Tata Nexon CNG
Tata Nexon CNG (फोटो - Tata Motors)

वैसे तो इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पेट्रोल मोड में इसका पावर आउटपुट स्टैंडर्ड वर्जन के समान ही रहेगा. डुअल सीएनजी सिलेंडर टैंक की विशेषता वाली यह कार मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आएगी. लॉन्च के बाद, कार में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और ईवी सहित सबसे व्यापक पावरट्रेन विकल्प होंगे.

5. MG Windsor EV

MG Motor भी अगले माह अपनी एक इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को लॉन्च करने वाली है, जिसे कंपनी एक CUV (क्रॉसओवर युटिलिटी व्हीकल) के तौर पर प्रचारित कर रही है. मूल रूप से यह अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली Wuling Cloud EV का री-बैज्ड वर्जन है, जिसे आगामी 11 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में MG Motor ने JSW के साथ करार किया है, जिसके बाद Windsor EV इस सहयोग का पहला उत्पाद है.

MG Windsor EV
MG Windsor EV (फोटो - MG Motor India)

एमजी ने अब तक कई बार इस कार के टीजर जारी किए हैं, जिनसे इसके डिजाइन एलिमेंट्स के बारे में जानकारी मिलती है. इसमें एलईडी लाइट बार, पैनोरमिक सनरूफ, स्टीयरिंग व्हील और रियर-सीट पैकेज जैसे प्रमुख फीचर्स दिए जाएंगे. वैश्विक स्तर पर, कार को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाता है, हालांकि इस बात की जानकारी नहीं भारत में इसके स्पेसिफिकेशन क्या होंगे. हालांकि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 460 किमी तक की रेंज प्रदान कर सकती है.

6. New Maruti Dzire

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने मई 2024 में ही Swift का 4-जेन मॉडल लॉन्च किया था, जिसके बाद से यह तय था कि कंपनी जल्द ही कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Dzire का भी नया जेनरेशन मॉडल उतारेगी. कंपनी नेक्स्ट-जेन Dzire को अगले माह बाजार में उतार सकती है. जहां एक ओर सब-4-मीटर सेडान सेगमेंट शांत हुआ पड़ा है, वहीं इसकी लॉन्च के साथ इसमें नई जान आ सकती है.

Maruti Suzuki Dzire 3-Gen
Maruti Suzuki Dzire 3-Gen (फोटो - Maruti Suzuki India)

इस सेगमेंट में पहले से ही Hyundai Aura, Honda Amaze और Tata Tigor बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 2024 Dzire की जो जानकारियां अब तक सामने आई हैं, उनसे यह पता चलता है कि इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, अपडेटेड Swift के अनुरूप नया डिज़ाइन और बहुत कुछ मिलेगा. इसमें नया 1.2-लीटर, Z12E पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 80bhp पावर और 112Nm टॉर्क प्रदान करेगा. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.