हैदराबाद: आज सोशल मीडिया की एज में बड़े तो बड़े छोटे बच्चे भी प्लेटफॉर्म पर लगे रहते हैं. इंस्टग्राम, फेसबुक, एक्स या किसी और प्लेटफॉर्म पर भी उनका अकाउंट जरूर है. ऐसे में नाबालिग बच्चे साइबर क्राइम की गिरफ्त या हैकर्स की जकड़ में भी बहुत जल्दी आ जाते हैं. इन सबके बीच इंस्टाग्राम सेक्सटॉर्शन स्कैमर्स पर लगाम लगाने और बच्चों को झांसे में पड़ने से रोकने के लिए नए फीचर को लाने की तैयारी में जुट गया है.
तेजी से बढ़ते जा रहे हैं ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन के केस
बता दें कि ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंस्टाग्राम और फेसबुक पैरेंट मेटा ने गुरुवार को किशोरों को अवांछित न्यूड तस्वीरों के साथ ब्लैकमेल करने की कोशिश करने वाले शिकारियों से बचाने के लिए नए टूल और सुरक्षा सुविधाओं की एक सीरीज लॉन्च कर दिया है. मेटा ने कहा कि वह जल्द ही इंस्टाग्राम पर यूजर्स को सेक्सटॉर्शन से बचाने के लिए सुविधाओं पर टेस्टिंग परीक्षण शुरू करेगा. नाबालिगों को हैकर्स या ब्लैकमेलर्स की गिरफ्त में आने से बचने के लिए मैसेज के लिए एक न्यूड फिल्टर शुरू करेगा.
ब्लर, अनसेंड की जा सकेगी तस्वीर
आगे बता दें कि यह सुविधा भेजी जा रही न्यूड तस्वीरों का पता लगाने, उन्हें ब्लर करने और लोगों को उन्हें भेजने से पहले दो बार सोचने के लिए नोटिफिकेशन देगी. इसके साथ ही प्रतिक्रिया देने के लिए दबाव महसूस न करने के लिए भी कहेगी और साथ ही उन्हें याद दिलाएगी कि यदि वे बदलते हैं तो उन्हें अनसेंड किया जा सकता है. फ़िल्टर का यूज करते हुए यूजर्स तस्वीर को हटाने और देखने के लिए चुन सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स यह भी दावा कर सकते हैं कि वह उस तस्वीर में नहीं हैं.
क्या है सेक्सटॉर्शन
सेक्सटॉर्शन शब्द ब्लैकमेल घोटालों की बढ़ती प्रवृत्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो अक्सर बच्चों या किशोरों को लक्षित करते हैं. यह शिकारी बच्चों से ऑनलाइन सेक्सुअल कंटेंट मांगते हैं और फिर उस कंटेंट को पोस्ट करने या शेयर करने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते हैं.