ETV Bharat / technology

अचार हो या सब्जी का दाग इन 4 टेक्नीक से छुड़ाएं, नहीं कराना पड़ेगा ड्रायक्लीन - Tech to Remove pickle stains

अचार के चटखारे लिए बिना खान अधूरा सा लगता है, लेकिन चटखारे लेते-लेते कई बार हम कपड़ों पर इसके तेल के दाग लगा बैठते हैं. ऐसे में कई बार ये दाग छुड़ाना मुश्किल हो जाता है. इस आर्टिकल में जानें अचार या सब्जी के तेल के दाग को हटाने की 4 आसान टेक्नीक.

TECH TO REMOVE PICKLE STAINS
अचार हो या सब्जी का दाग इन 4 टेक्नीक से छुड़ाएं (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 2:21 PM IST

महंगे कपड़ों पर अगर अचार या सब्जी का तेल लग जाए तो ये उसे बर्बाद कर देता है. कई बार ड्रायक्लीन करने पर कपड़े का रंग और लुक भी खराब हो जाता है. ऐसे में कुछ घरेलू टेक्नीक अपनाकर अचार व सब्जी के तेल और उससे बने दाग को हटा सकते हैं

नींबू का रस

अचार व सब्जी का दाग अगर शर्ट पर लग जाए तो टेक्नीक नंबर वन है खूब सारा नींबू का रस. जिस जगह पर दाग लगा है, वहां खूब सारा नींबू का रस डालकर किसी ब्रश से रगड़ें. आप देखेंगे कि तेल कपड़े से बाहर आने लगेगा. इसके बाद हल्के डिटर्जेंट या साफ पानी से इसे धो लें. दरअसल, नींबू तेल को तोड़ने में सबसे असरदार होता है.

हेयर स्प्रे

अचार के दाग को तुरंत हटाने के लिए हेयर स्प्रे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दाग लगते ही उस जगह पर हेयर स्प्रे कर दें. कुछ देर में आप देखेंगे कि तेल और दाग बिखरने लगेगा. इसके बाद सामान्य धुलाई में ही दाग छूट जाएगा.

शैम्पू

बालों में लगाने वाला शैम्पू भी अचार व सब्जी का तेल छुड़ाने में काफी असरदार होता है. जिस तरह शैम्पू आपके सिर के तेल को पूरी तरह से खत्म कर देता है. ठीक उसी प्रकार दाग वाली जगह पर इसे लगाकर रखने से तेल पूरी तरह छूट जाएगा. दाग पर शैम्पू लगाकर कुछ मिनट बाद रगडें और आपकी शर्ट फिर पहले जैसी हो जाएगी.

डिशवाशिंग लिक्विड और मकई का आटा

सुनने में अटपटा लगे पर ये टेक्नीक भी कमाल की है. दाग वाली जगह पर मकई के आटे को डालें, जो सबसे पहले तेल सोखेगा. लगभग आधे घंटे के बाद इसके ऊपर 2 छोटी चम्मच डिशवाशिंग लिक्विड डालें और कुछ पानी की बूंदें डालकर रबिंग करें. 10 मिनट कपड़े को यूं ही छोड़ दें और फिर नॉर्मल वॉश कर लें, दाग निकल जाएगा.

डिस्क्लेमर : यहां दी गई टिप्स एक्सपर्ट्स से बातचीत के आधार पर है. ईटीवी भारत इसके लिए जवाबदार नहीं.

महंगे कपड़ों पर अगर अचार या सब्जी का तेल लग जाए तो ये उसे बर्बाद कर देता है. कई बार ड्रायक्लीन करने पर कपड़े का रंग और लुक भी खराब हो जाता है. ऐसे में कुछ घरेलू टेक्नीक अपनाकर अचार व सब्जी के तेल और उससे बने दाग को हटा सकते हैं

नींबू का रस

अचार व सब्जी का दाग अगर शर्ट पर लग जाए तो टेक्नीक नंबर वन है खूब सारा नींबू का रस. जिस जगह पर दाग लगा है, वहां खूब सारा नींबू का रस डालकर किसी ब्रश से रगड़ें. आप देखेंगे कि तेल कपड़े से बाहर आने लगेगा. इसके बाद हल्के डिटर्जेंट या साफ पानी से इसे धो लें. दरअसल, नींबू तेल को तोड़ने में सबसे असरदार होता है.

हेयर स्प्रे

अचार के दाग को तुरंत हटाने के लिए हेयर स्प्रे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. दाग लगते ही उस जगह पर हेयर स्प्रे कर दें. कुछ देर में आप देखेंगे कि तेल और दाग बिखरने लगेगा. इसके बाद सामान्य धुलाई में ही दाग छूट जाएगा.

शैम्पू

बालों में लगाने वाला शैम्पू भी अचार व सब्जी का तेल छुड़ाने में काफी असरदार होता है. जिस तरह शैम्पू आपके सिर के तेल को पूरी तरह से खत्म कर देता है. ठीक उसी प्रकार दाग वाली जगह पर इसे लगाकर रखने से तेल पूरी तरह छूट जाएगा. दाग पर शैम्पू लगाकर कुछ मिनट बाद रगडें और आपकी शर्ट फिर पहले जैसी हो जाएगी.

डिशवाशिंग लिक्विड और मकई का आटा

सुनने में अटपटा लगे पर ये टेक्नीक भी कमाल की है. दाग वाली जगह पर मकई के आटे को डालें, जो सबसे पहले तेल सोखेगा. लगभग आधे घंटे के बाद इसके ऊपर 2 छोटी चम्मच डिशवाशिंग लिक्विड डालें और कुछ पानी की बूंदें डालकर रबिंग करें. 10 मिनट कपड़े को यूं ही छोड़ दें और फिर नॉर्मल वॉश कर लें, दाग निकल जाएगा.

डिस्क्लेमर : यहां दी गई टिप्स एक्सपर्ट्स से बातचीत के आधार पर है. ईटीवी भारत इसके लिए जवाबदार नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.