हैदराबाद: लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी ऑल इलेक्ट्रिक BMW i5 कार की बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है. इस कार को ऑनलाइन या डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी मई 2024 में शुरू की जाएगी और इसे फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व्ड के आधार पर डिलीवर किया जाएगा. बता दें कि कंपनी इस कार को भारत में सीबीयू यानि कंप्लीट बिल्ट यूनिट के तौर पर उतार रही है.
BMW i5 के पावरट्रेन: बता दें कि कंपनी BMW i5 को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराएगी, जिसमें eDrive 40 और M60 xDrive शामिल हैं. M60 xDrive में प्रत्येक एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है, जो संयुक्त रूप से 592 bhp और 820 Nm टॉर्क उत्पन्न करती हैं. इनकी मदद से यह सेडान केवल 3.8 सेकंड में 0-100 kph की रफ्तार पकड़ सकती है.
इस इलेक्ट्रॉनिक सेडान की अधिकतम रफ्तार 230 किमी प्रति घंटा है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर BMW का एक्सड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम इस्तेमाल किया गया है, जबकि सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ eDrive 40 वेरिएंट में रियर-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन मिलता है. बता दें कि BMW की 5 Series का ICE वर्जन लॉन्ग व्हीलबेस के साथ उपलब्ध होगा.
BMW i5 M60 xDrive की बैटरी और रेंज: BMW i5 में कंपनी ने 81.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. भारत में आने वाले M60 xDrive वेरिएंट को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 516 किमी तक की WLTP-प्रमाणित रेंज प्रदान करेगी. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 11kW का AC चार्जर कंपनी की ओर से दिया जाता है.
इस चार्जर को वैकल्पिक ऑनबोर्ड चार्जर के साथ 22kW तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक सेडान में 205kW डीसी चार्जिंग क्षमता भी मिलती है, BMW, i5 को डीसी फास्ट चार्जर से 30 मिनट के भीतर 10-80 प्रतिशत चार्ज करने का दावा करती है.
BMW i5 M60 xDrive कीमत और डिलीवरी: गौर करने वाली बात यह है कि BMW India ने अपनी नई i5 M60 xDrive की कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत का खुलासा डिलीवरी शुरू होने से पहले कर दिया जाएगा. हालांकि कि अनुमान है कि इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है. जानकारी के अनुसार इसकी डिलीवरी मई 2024 से शुरू होगी. भारतीय बाजार में इसका कोई डायरेक्ट प्रतिद्वंद्वी नहीं है.