जयपुर : विधानसभा स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है. एक वाहन में सवार पांच युवकों ने उनके काफिले का लगातार पीछा किया और वीडियो बनाते रहे. इस बीच जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने उनके वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वे गाड़ी भागकर निकल गए. अब पुलिस ने इस घटना में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. यह घटना मंगलवार रात की है. जब विधानसभा स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी जयपुर से अजमेर जा रहे थे. इस बीच चलती कार में वीडियो बना रहे कुछ युवकों ने विधानसभा स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी के काफिले का पीछा किया. अब बगरू थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस घटना में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.
रुकवाया तो लहराते हुए भगा ले गए गाड़ी : जयपुर (पश्चिम) डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को प्रो. वासुदेव देवनानी जयपुर से अजमेर जा रहे थे. इस दौरान एक कार में सवार युवक हाईवे पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वीडियो बना रहे थे. उन्होंने कार से वासुदेव देवनानी के काफिले का पीछा किया और लगातार वीडियो बनाते रहे. इस दौरान युवकों की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया गया तो वे लहराते हुए और कट मारते हुए गाड़ी को लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें - पुलिस के वाहन के साथ रील बनाई, एसपी ने पेट्रोलिंग टीम को किया लाइन हाजिर
सूचना मिलने पर करवाई गई नाकाबंदी : इस घटना को लेकर कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद जयपुर शहर व जयपुर ग्रामीण में कार के नंबरों के आधार पर नाकाबंदी करवाई गई. बगरू थाने में मुकदमा दर्ज कर कार सवार युवकों की तलाश शुरू की गई. इसके साथ ही अजमेर जिले की सीमा में भी कड़ी नाकाबंदी करवाई गई. इसके साथ ही घटना की जानकारी जयपुर, अजमेर और पुलिस मुख्यालय में भी उच्चाधिकारियों को दी गई. इसके बाद विधानसभा स्पीकर प्रो. वासुदेव देवनानी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
रील बनाने के लिए किया लगातार पीछा : डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल बगरू निवासी गणेश सैनी, ढाणी फतेहपुर बेगस निवासी राहुल कुमावत, जाजोरा की ढाणी निवासी साहिल कुमावत और सुल्तानों की ढाणी निवासी लोकेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध भी किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि विधानसभा स्पीकर और पुलिस की गाड़ी के साथ रील बनाने के मकसद से इन्होंने काफी समय तक हाईवे पर उनकी गाड़ी का पीछा किया.